राहुल बाबा, आपको नहीं दिखेगा
Advertisement
विस चुनाव: कार्यकर्ता सम्मेलन में शाह ने महागंठबंधन पर साधा निशाना, नीतीश ने गंठबंधन तोड़ बिकास रोका
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के पंडित नेहरू स्टेडियम में रविवार को 72 विस क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने सूबे में भाजपा-जदयू का गंठबंधन टूटने के लिए नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षा को जिम्मेवार बताया. कहा, जब सूबे के लोग लालू के जंगलराज से त्रस्त थे, तब हमने (भाजपा) इसके खिलाफ लड़ाई शुरू […]
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के पंडित नेहरू स्टेडियम में रविवार को 72 विस क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने सूबे में भाजपा-जदयू का गंठबंधन टूटने के लिए नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षा को जिम्मेवार बताया. कहा, जब सूबे के लोग लालू के जंगलराज से त्रस्त थे, तब हमने (भाजपा) इसके खिलाफ लड़ाई शुरू की, लेकिन जब लगा, इस लड़ाई में हम छोटे पड़ जायेंगे, तब नीतीश कुमार के साथ गंठबंधन किया. हमने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया. लेकिन उन्होंने क्या किया! प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा में भाजपा से गंठबंधन तोड़ दिया. सूबे में विकास की धुरि रोक दी. ऐसा कर न सिर्फ उन्होंने हमारे साथ, बल्कि जनता के साथ भी धोखा किया. धोखा देना उनकी फितरत है. कांग्रेस के साथ मिल कर उन्होंने जयप्रकाश नारायण को धोखा दिया. जॉर्ज फर्नांडिस व जीतन राम मांझी के साथ भी धोखा किया. इस बार के चुनाव में यह संकल्प लेना होगा कि नीतीश के धोखे की राजनीति को इस बार सफल नहीं होने देंगे.
दवाई, पढ़ाई, कमाई यही देंगे : अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को जातिवाद व परिवारवाद के बहाने भी विपक्षी दलों पर हमले का संदेश दिया. कहा, चुनाव आते ही विरोधी जात व जमात की बात करने लगे हैं. भाजपा ऐसा नहीं करती. भाजपा एक विचार है, जो तय सिद्धांतों पर चलती है. हो सकता है विपक्षी पार्टी नेता व राजनीतिक मुद्दों पर चुनाव जीत लें. भाजपा कार्यकर्ताओं के बल पर चुनाव जीतती है. इसमें विचारधारा की भूमिका अहम है. हमारा मुद्दा सिर्फ विकास होगा. कोई भी विकसित राज्य देख लें. चाहें वो महाराष्ट्र हो, कर्नाटक, हरियाणा या पंजाब हो, उसके विकास में बिहार के लोगों का अहम योगदान होता है. आइएएस की परीक्षा में एक राज्य से सबसे ज्यादा लोग सफल होते हैं, तो वह बिहार है. लेकिन अफसोस, जो देश के विकास में योगदान देते हैं, वे खुद अपना बिहार नहीं सुधार सके. इसका कारण है, उन्हें अवसर नहीं मिलना. भाजपा की सरकार बनी, तो दवाई, पढ़ाई व कमाई तीनों यहीं मिलेगी. बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी.
देश का पेट भर सकता है बिहार : अमित शाह ने बिहार में विकास की संभावनाओं पर भी चर्चा की. कहा, जब हेलीकॉप्टर से नीचे दिखाई पड़ता है, कैसे गंगा मां दो किनारों को बांटती है. हम उस राज्य (गुजरात) से आते हैं, जहां जमीन के अंदर 12 फुट से पानी निकाला जाता है. इस राज्य को तो मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त है. इसका दियारा इतना बड़ा है कि यह पूरे देश का पेट भर सकता है.
राहुल बाबा, आपको नहीं दिखेगा
नरेंद्र मोदी की सरकार पर अपने वादे पूरा नहीं करने का आरोप विपक्षी लगाते रहें हैं. लेकिन श्री शाह ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. कहा, सरकार ने इतने जो वादे पूरे किये, उसका उल्लेख किया जाये, तो समय निकल जायेगा. जो तीन प्रमुख वादे किये थे, उसमें सीमा की सुरक्षा, विदेशों में भारत का सम्मान बढ़ाने व गरीबों के विकास का था. जनधन योजना व अटल बीमा योजना के माध्यम से गरीबों के विकास की दिशा में कदम बढ़ाये गये हैं. कांग्रेस के शासनकाल में क्या मौनी बाबा (मनमोहन सिंह) विदेश नहीं गये! गये लेकिन उन्हें कोई नोटिस नहीं लिया गया. उन्हें लेने कोई नहीं आया. नरेंद्र मोदी आज विदेश दौरे पर जाते हैं, तो हजारों-हजार लोग उन्हें सुनने के लिए आते हैं. क्या इससे सिर्फ मोदी का मान बढ़ता है? नहीं, यह सवा अरब जनता का सम्मान है. जहां तक सीमा सुरक्षा की बात है, तो आज उत्तराखंड में राहुल गांधी बोले कि क्या बदल गया. आज भी सीमा पर पाकिस्तानी सेना गोलीबारी करती है. अरे राहुल बाबा, आपको नहीं दिखेगा. आपके आंखों पर इटालियन चश्मा है. सही है, पूर्व में भी सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी होती थी. लेकिन तब उसका अंत भी पाकिस्तान की गोलीबारी से होता था. आज पाकिस्तान गोलीबारी कर शुरुआत करता है, लेकिन अंत भारत करता है. गोली का जवाब हम गोला बरसा कर देते है. ये अंतर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement