13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बे-कार’ संजीव चौरसिया हैं 1.5 अरब के मालिक

संजीव के नाम से जमीन की कीमत एक करोड़ 95 लाख से ज्यादा रविशंकर उपाध्याय पटना : चार पैसे बचाने वाले हर आम आदमी का सपना होता है कि उसके पास एक कार हो लेकिन क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिसके पास संपत्ति डेढ़ अरब से ज्यादा हो लेकिन गाड़ी एक भी […]

संजीव के नाम से जमीन की कीमत एक करोड़ 95 लाख से ज्यादा
रविशंकर उपाध्याय
पटना : चार पैसे बचाने वाले हर आम आदमी का सपना होता है कि उसके पास एक कार हो लेकिन क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिसके पास संपत्ति डेढ़ अरब से ज्यादा हो लेकिन गाड़ी एक भी नहीं. दीघा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वाले भाजपा प्रत्याशी संजीव चौरसिया ऐसे ही शख्स हैं.
हर बार चुनाव आमलोगों को बहुरंगी दर्शन कराता है उसी की कड़ी में इस अजीबोगरीब रंग के कुछ छिंटे आप ऐसे महसूस कर सकते हैं. संजीव पेशे से एसएस मेमोरियल कॉलेज रांची में असिस्टेंट प्राफेसर भी हैं और इसी वर्ष 16 जनवरी से लेकर 15 जनवरी 2016 तक लिव विदाउट पे हैं यानी बिना वेतन प्राप्त किये अवकाश पर हैं.
शनिवार को दीघा विधानसभा सीट पर नॉमिनेशन के दौरान जो हलफनामा उनके द्वारा निर्वाची पदाधिकारी को सौंपा गया है उसकी मानें तो वे अरबों की संपत्ति के मालिक है. करोड़ों की जमीन है, हाथ में लाखों रुपये की नकदी है, एक किलो से ज्यादा के सोने के जेवरात हैं लेकिन कार एक भी नहीं है. यानी उनके द्वारा ही दिये गये दस्तावेजों का ही हवाला लें तो अरबों के मालिक होते हुए भी संजीव चौरसिया के लिए कार अभी तक एक सपना ही हैं.
अब आप सोच रहे होंगे कि उनके पास कार नहीं हुआ तो क्या हुआ पत्नी के पास तो होगा. लेकिन वहां भी आपको निराशा हाथ लगेगी. उनकी पत्नी के नाम से भी कोई चार पहिया या दो पहिया वाहन नहीं है. संजीव की पत्नी वर्षा के पास एक करोड़ 88 लाख रुपये की चल संपत्ति है और पचास लाख रुपये की जमीन है. वे हर वर्ष पांच लाख रुपये इनकम टैक्स अदा करती हैं, लेकिन कार की मालकिन वो भी नहीं हैं.
संपत्ति का ब्योरा देने में तकनीकी रूप से गलती हुई है, एक शून्य ज्यादा बढ़ जाने के कारण राशि ज्यादा दिखाई दे रही है. हम निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष फिर से हलफनामा प्रस्तुत करेंगे.
संजीव चौरसिया
फतुहा विधायक को आय के स्रोत का पता नहीं, मालिक करोड़ों के
पटना : फतुहा के आरजेडी विधायक डॉ रामानंद यादव के पास करोड़ों की संपत्ति है, लेकिन उन्हें स्रोत का पता ही नहीं है. यह आश्चर्यजनक तथ्य नहीं बल्कि हकीकत है. रामानंद यादव ने जो फतुहा निर्वाची पदाधिकारी के पास जो हलफनामा दर्ज किया है उसके मुताबिक उनके और उनकी पत्नी के पास एक करोड़ 11 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति है, पर दोनों को आजीविका के स्रोत का पता नहीं है.
एफिडेविट के प्वाइंट नौ में उन्होंने स्वयं और पत्नी के वृति या उपजीविका के ब्योरे में एनए लिखा है यानी नॉट अवेलेवल. 2010 में आरजेडी के टिकट पर फतुहा से विधायक बने रामानंद की संपत्ति पांच गुणा बढ़ गयी है. 2010 में उन्होंने जो हलफनामा प्रस्तुत किया था उसके अनुसार उनके पास करीब बीस लाख रुपये की चल संपत्ति थी, जो अब बढ़कर एक करोड़ रुपये से ज्यादा हो गयी है.
नूतन पासवान
पार्टी : हम
नकद: 41 हजार रुपये
जमीन: 1 करोड़ 75 लाख
पति के पास: 1 लाख
बैंक में नकद: 2 लाख लगभग
पति के पास: 3 लाख से ज्यादा
वाहन: टवेरा और मारुति
हथियार: नहीं
थाना में मामला: कोतवाली थाना कांड संख्या 370-13 (सम्पति विरूपण अधिनियम)
नताशा शर्मा
पार्टी : एसयूसीआई
नकद: दो सौ रुपये
बैंक बैलेंस: 3,996 रुपये
जमीन: छह लाख
आभूषण: 8 हजार रुपये
गाड़ी: नहीं
हथियार: नहीं
आपराधिक मामले: नहीं
रणविजय कुमार
पार्टी : सीपीआइ- एमएल
नकद: 10 हजार रुपये
बैंक बैलेंस: शून्य
जमीन: 4.25 लाख
आभूषण: 8 हजार रुपये
गाड़ी: बाइक
हथियार: नहीं
आपराधिक मामले: नहीं
राजकुमार राम
पार्टी : बसपा
नकद: 25 हजार
पत्नी के पास : 5 हजार
बैंक में नकद: 12 हजार
वाहन: सुमो (3 लाख 75 हजार)
आभूषण: 40 हजार
हथियार: नहीं
आपराधिक मामले: नहीं
राज किशोर यादव
पार्टी : राजद
नकद: 40.74 लाख
वाहन: दो गाड़ी, एक बाइक
जेवरात: करीब दस लाख रुपये के
हथियार: एक राइफल व रिवाल्वर
जमीन: 20 करोड़ रुपये की
आपराधिक मामले: 2
देवनारायण प्रसाद
पार्टी: समाजवादी पार्टी
नकद: 10.13 लाख रुपये
बैंक बैलेंस: 22 हजार रुपये
जमीन: 1.62 करोड़ रुपये
पत्नी: 8.53 लाख
आभूषण: 5 लाख 98 हजार रुपये
गाड़ी: महिंद्रा एसयूवी
हथियार: नहीं
आपराधिक मामले: अपहरण
मनोज कुमार
पार्टी: माकपा
नकद: 21 हजार 500 रुपये
बैंक बैलेंस: 22 हजार रुपये
जमीन: 10.50 लाख
आभूषण: 39 हजार रुपये
पत्नी: 86 हजार
गाड़ी: नहीं
हथियार: नहीं
आपराधिक मामले: नहीं
रेखा देवी
पार्टी : राजद
नकद–1 लाख 25 हजार
पति के पास: 4 लाख से ज्यादा
बैंक में नकद: 1.26 लाख
पति के पास बैंक में: 55000
वाहन: मोटर साइकिल
आभूषण: 5.85 लाख
जमीन: 47.50 लाख
हथियार: नहीं
थाना में मामला: सम्पति विरुपण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें