पटना: भाजपा तक तक चैन से नहीं बैठेगी, जब तक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस्तीफा नहीं दे देते हैं. कोल ब्लॉक आवंटन मामले में सीबीआइ की स्टेटस रिपोर्ट में फेरबदल कराने का लाभ अश्विनी कुमार को कम, प्रधानमंत्री को अधिक मिल रहा है.
उनका इस्तीफा जरूरी है. ये बातें सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहीं. उन्होंने कहा कि अश्विनी कुमार व पवन बंसल को तो 10 दिन पहले ही बरखास्त कर दिया जाना चाहिए था. पीएमओ के अधिकारियों की मिलीभगत से सीबीआइ की रिपोर्ट में फेरबदल किया गया, कोर्ट की टिप्पणी से यह प्रमाणित हो गया है. बावजूद इसके प्रधानमंत्री अपने पद पर बने हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ देश में जबरदस्त गुस्सा है.
यूपीए सरकार का जाना तय
रूडी ने कहा, यूपीए सरकार का जाना तय है, क्योंकि यह अल्पमत में है. उन्होंने समाजवादी पार्टी से पूछा कि आखिर वह केंद्र सरकार को समर्थन क्यों दे रही है? उन्होंने कहा कि केंद्र की नीतियों में विरोधाभास है. उसकी सत्ता दो जगह केंद्रित है. भाजपा सदन व सड़क पर भ्रष्टाचार का विरोध करती रहेगी.
सेक्यूलरिज्म की परिभाषा अलग-अलग
नरेंद्र मोदी पर सांप्रदायिक होने का आरोप लगाये जाने पर उन्होंने कहा कि सेक्यूलरिज्म की परिभाषा अलग-अलग गढ़ी जा रही है. 84 के सिख दंगों से लिए आरोपमुक्त होने के लिए मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बना दिया जाता है, जबकि गुजरात का विकास व मुसलामानों के लिए सबसे अच्छा काम करनेवाले को सांप्रदायिक कहा जाता है.
चीन में बस जायेंगे खुर्शीद!
उन्होंने कहा कि चीन यात्रा पर विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद गये तो जरूर, लेकिन लद्दाख घुसपैठ के मुद्दे पर उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान कोई चर्चा तक नहीं की. उलटे उन्होंने चीन की तारीफ करते हुए कहा कि वे तो भारत छोड़ कर चीन में रहना पसंद करेंगे. भाजपा उनके बयान से चिंतित है. भाजपा जानना चाहती है कि क्या खुर्शीद सचमुच चीन में जा बसेंगे? उन्होंने स्वीकार किया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम का पार्टी को पूर्वानुमान था. दिल्ली, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान विधानसभा चुनावों में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी. मौके पर प्रवक्ता विनोद नारायण झा, राम किशोर सिंह, सुरेश रूंगटा, संजय मयूख व प्रदेश महामंत्री प्रो सूरज नंदन मेहता भी मौजूद थे.