नवादा (नगर) : लालू यादव धृतराष्ट्र हो गये हैं, जो अपने बेटे को गद्दी पर बैठाने के लिए समाज को जलाना चाहते हैं. लेकिन, भाजपा व एनडीए किसी कीमत पर समाज को बंटने नहीं देगा.
राज्य पर 25 वर्षों तक भैया-भाभी और देवर का राज रहा है. देवर जो कभी भाभी को देखते नहीं थे. भाभी जो कभी गंदी बातें बोलने से चूकती नहीं थीं, आज उसी भाभी को उस देवर पर प्यार आया है. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने शहर के हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं.