Advertisement
गोदाम में छापा, 1.4 करोड़ का इलेक्ट्रिक केबल बरामद
पटना : बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने चकारम में एक गोदाम में छापेमारी कर फिनोलैक्स का 40 बंडल केबल बरामद किया है. यह केबल डुप्लीकेट है, जो फिनोलैक्स कंपनी के नाम पर तैयार किया गया है. इसकी कीमत 1.4 करोड़ रुपये आंकी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस आरोपित से पूछताछ कर […]
पटना : बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने चकारम में एक गोदाम में छापेमारी कर फिनोलैक्स का 40 बंडल केबल बरामद किया है. यह केबल डुप्लीकेट है, जो फिनोलैक्स कंपनी के नाम पर तैयार किया गया है. इसकी कीमत 1.4 करोड़ रुपये आंकी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है. इस तार की सप्लाइ राज्य सरकार की चल रही अंडर ग्राउंड केबल वायरिंग स्कीम में दी जा रही थी.
आरोपित की चांदनी मार्केट में दीप इलेक्ट्रिकल्स के नाम से है दुकान : गौरतलब है कि फिनोलैक्स कंपनी के मैनेजर प्रशांत मुले ने 28 सितंबर को बुद्धा कॉलोनी में दीप इलेक्ट्रिकल्स के नाम से एफआइआर दर्ज कराया था. इसकी चांदनी मार्केट में दुकान है तथा गोदान चकारम में है. इसके बाद सोवमार को प्रशांत मुले अपने दूसरे साथी को लेकर सिटी एसपी मध्य चंदन कुशवाहा के पास पहुंचे. पूरे मामले को बताया. इस पर सिटी एसपी ने एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया. बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. इसके बाद छापेमारी की गयी जिसमें केबल बरामद हुए हैं.
मैनेजर का कहना है कि दीप इलेक्ट्रिकल्स पहले फिनोलैक्स कंपनी के केबल का डीलरशीप लिया था. लेकिन, लगातार शिकायत मिलने के कारण कंपनी ने डीलरशीप को खत्म कर दिया. इसके बाद पटना में बिक्री होनेवाले केबल से शिकायत आने लगी. जांच में पता चला कि डुप्लीकेसी हो रही है. तब यह जांच करायी गयी और अब कार्रवाई हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement