Advertisement
भाजपा विधायक कुंवर का आरोप, शूटर को दो करोड़ में बेचा टिकट
पटना: बिहार में मिशन 185+ में जुटी भाजपा को टिकट वितरण पर अपने ही नेताओं के आरोपों से असहज स्थिति का समाना करना पड़ा रहा है. शनिवार को जहां सांसद आरके सिंह के बयान से पार्टी परेशान रही, वहीं रविवार को रघुनाथपुर से पार्टी विधायक विक्रम कुंवर ने यह कह कर सनसनी मचा दिया कि […]
पटना: बिहार में मिशन 185+ में जुटी भाजपा को टिकट वितरण पर अपने ही नेताओं के आरोपों से असहज स्थिति का समाना करना पड़ा रहा है. शनिवार को जहां सांसद आरके सिंह के बयान से पार्टी परेशान रही, वहीं रविवार को रघुनाथपुर से पार्टी विधायक विक्रम कुंवर ने यह कह कर सनसनी मचा दिया कि प्रदेश भाजपा के एक नेता ने दो करोड़ में पूर्व राजद सांसद शहाबुद्दीन के शूटर को मेरे विधानसभा क्षेत्र का टिकट बेच दिया है. उन्होंने कहा कि समय आने व आवश्यकता पड़ने पर मैं उस नेता के नाम का खुलासा भी करूंगा. साथ ही उन्हाेंने कहा कि पार्टी ने जिस शख्स को टिकट दिया है, वह मेरी हत्या भी करा सकता है.
विक्रम कुंवर रघुनाथपुर से तीन बार (1977, 1995 व 2010) विधायक निर्वाचित हो चुके हैं. इस बार भाजपा ने उनका टिकट काट कर मनोज सिंह को दे दिया है. मनोज सिंह भाजपा के विधान पार्षद थे, लेकिन लोकसभा चुनाव में जदयू के टिकट पर सीवान से लड़ा था और तीसरे स्थान पर रहे थे. बाद में वह फिर भाजपा में शामिल हो गये. विक्रम कुंवर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस व्यक्ति ने भाजपा को हराने के लिए काम किया, उसे ही टिकट दे दिया गया. वह कई बार पार्टी में आया और गया. वह शहाबुद्दीन का करीबी सहयोगी है़ कुंवर ने कहा कि पार्टी मुझे बताये कि क्यों मैं टिकट से वंचित गया? क्या मैंने किसी की हत्या की? किसी का पैसा लूट लिया? क्या हमने क्षेत्र की सेवा नहीं की? पार्टी के प्रति वफादार नहीं रहा? आखिर मेरा टिकट काटने का पैमाना किया था? चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. पार्टी का जो निर्देश होगा, उसका पालन करूंगा.
भाजपा पहले अपने वरिष्ठ नेता चंद्रमोहन राय व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के बयानों से परेशानी में तो थी ही, शनिवार को आरा के सांसद आरके सिंह ने पैसे लेकर अपराधियों को टिकट देने का आरोप लगा दिया था. सांसद श्री सिंह के बयान से इतना ववाल मचा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व गृह मंत्री राजनाथ सिंह को डैमेज कंट्रोल के लिए आगे आना पड़ा.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि विक्रम कुंवर को ऐसे आरोप नहीं लगाने चाहिए. जिन्हें टिकट मिला है, वे भाजपा में ही थे. बीच में भटक कर जदयू में चले गये थे. वे विक्रम कुंवर के मित्र भी हैं. भाजपा मुन्ना शुक्ला जैसे लोगों को टिकट नहीं देती है. यह जानकारी कुंवर को भी होगी. भाजपा में केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवार को चयन करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement