13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंकशन को उड़ाने के धमकी मामले में मिला मोबाइल लोकेशन, महाराष्ट्र और त्रिपुरा से आये थे कॉल

पटना : पटना जंकशन को बम से उड़ाने की धमकी भरा कॉल महाराष्ट्र और त्रिपुरा से आया था. धमकी देनेवालों की आवाज रेकॉर्डिंग की गयी है. इसमें एक महिला भी शमिल है. जिस नंबर से कॉल किया गया है, वह सिम कार्ड फेक आइडी पर लिया गया है. पुलिस ने उसे ट्रेस कर लिया है, […]

पटना : पटना जंकशन को बम से उड़ाने की धमकी भरा कॉल महाराष्ट्र और त्रिपुरा से आया था. धमकी देनेवालों की आवाज रेकॉर्डिंग की गयी है. इसमें एक महिला भी शमिल है. जिस नंबर से कॉल किया गया है, वह सिम कार्ड फेक आइडी पर लिया गया है. पुलिस ने उसे ट्रेस कर लिया है, पर पुलिस के सामने धमकी देनेवालों को पकड़ने की चुनौती है.
टावर लोकेशन के आधार पर जांच
पटना के अलावा दूसरे स्टेट में जहां भी धमकी मिली है, वहां के पुलिस पदाधिकारी से पटना पुलिस संपर्क कर रही है. हालांकि पुलिस उन राज्यों के नाम बताने से फिलहाल परहेज कर रही है.
एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि जिन राज्यों में इसी तरहका धमकी भरा कॉल आया है, वहां की पुलिस भी आरोपितों की तलाश कर रही है. पटना पुलिस वहां की पुलिस से सहयोग ले रही है. फिलहाल पुलिस की जांच मोबाइल नंबर के टावर लोकेशन पर आगे बढ़ रही है.
आखिर किसने दी धमकी
पुलिस ने तीनों मोबाइल नंबर की सीडीआर बुधवार को ही निकलवा ली. जिसके नाम से सिम जारी हुआ है, उसका भी पता चल गया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो जिसके नाम पर सिम कार्ड है, उसने धमकी नहीं दी है. उसके नंबर का प्रयोग कौन कर रहा है, पुलिस उसे डिटेन करने में लगी हुई है. कुछ क्लू पुलिस के हाथ लगे हैं. इसके आधार पर छानबीन जारी है. वहीं सिटी एसपी मध्य चंदन कुशवाहा ने अपनी जांच टीम के साथ मीटिंग की है. वहीं पुलिस की दो टीमें गुरुवार की देर रात रवाना हो गयी.
गिरफ्तारी से हो सकता है खुलासा
पुलिस का मानना है कि धमकी देनेवालों का एक गैंग है. इसमें महिला समेत कई लोग शामिल हैं.सूत्रों की मानें तो पुलिस यह भी पता लगायेगी कि इनकी मंशा क्या है, यह तो उनकी गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा, लेकिन उनकी हरकत ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है. धमकी की हकीकत क्या है, इसकी जांच भी की जा रही है. साथ ही सर्तकता में पुलिस कोई ढिलाही नहीं बरतना चाह रही है. पटना जंकशन सहित अन्य वाहन पड़ाव पर चेकिंग बढ़ा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें