Advertisement
प्लेटफॉर्म पर लगेगा टीवी फुटओवर ब्रिज भी बनेगा
25 करोड़ से बदलेगी राजेंद्र नगर टर्मिनल की सूरत आनंद तिवारी पटना : राजेंद्र नगर टर्मिनल को देश के सबसे अच्छे टॉप 10 रेलवे स्टेशन में शामिल करने की योजना बनायी गयी है़ यही वजह है कि टर्मिनल के विकास एवं विस्तार पर 25 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. विकास के लिए वहां काम भी […]
25 करोड़ से बदलेगी राजेंद्र नगर टर्मिनल की सूरत
आनंद तिवारी
पटना : राजेंद्र नगर टर्मिनल को देश के सबसे अच्छे टॉप 10 रेलवे स्टेशन में शामिल करने की योजना बनायी गयी है़ यही वजह है कि टर्मिनल के विकास एवं विस्तार पर 25 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
विकास के लिए वहां काम भी शुरू होने जा रहा है. पहले राउंड में टर्मिनल पर फुट ओवर ब्रिज बनाया जायेगा़ इसके बाद वीआइपी लाउंज और प्रीमियम पार्किंग भी बनाये जायेंगे. जिसमें करीब 12 करोड़ रुपये खर्च होंगे. टर्मिनल को देश का अच्छे स्टेशन बनाने के साथ ही दानापुर के रेलवे स्टेशन को मॉडल रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है इसके विकास पर भी करीब 16 करोड़ रुपये खर्च होंगे. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेलवे बजट में राजेंद्र नगर टर्मिनल व दानापुर के विकास पर योजना बनायी गयी है.
नयी दिल्ली की तरह बनाया जायेगा इंट्री गेट
राजेंद्र नगर टर्मिनल प्रवेश द्वार को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन की तर्ज पर विकिसत करने और आधे पार्किंग ऐरिया में पार्क बनाने का प्रस्ताव योजना में शामिल करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये है़ं इतना ही नहीं के प्लेटफॉर्म क्रमांक एक, चार और छह का विस्तार व प्लेटफॉर्म दो एवं तीन का नवीनीकरण किया जायेगा. साथ ही 26 कोच के ठहराव के लिए प्लेटफॉर्म की लंबायी बढ़ाये जायेंगे़
लखनऊ की तरह प्लेटफॉर्म पर होगा मनोरंजन
यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर बोरिंग नहीं लगे इसके लिए लखनऊ के चार बाग स्टेशन की तरह सभी प्लेटफॉर्म पर टीवी की व्यवस्था होगी़ जिसमें सभी प्रकार के चैनल दिखेंगे़ प्लेटफॉर्म नंबर चार के पास वीआइपी लाउंज बनाया जायेगा.
इस पूरे कार्य में करीब तीन करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे़ रेलवे अधिकारियों के मुताबिक वीआइपी लाउंज में यात्रियों के लिए वाइफाइ, टेलीविजन आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. पीपीडी मोड पर बनने वाले इस वीआइपी लाउंज में समस्त अत्याधुनिक सुविधाएं रहेंगी. लाउंज 120 वर्ग मीटर से 450 वर्ग मीटर स्थान पर बनाये जायेंगे.
एक नजर में क्या होगा डेवलपमेंट
प्लेटफॉर्म नंबर चार के पास खाली जमीन पर वीआइपी लाउंज का होगा निर्माण़
राजेंद्र नगर पुल के पास बने जीआरपी थाने को तोड़ मॉडल थाना बनाया जायेगा़
टीटीइ के लिए जर्जर रेस्ट रूम को तोड़ नया रेस्ट रूम
ओवर हेड वायर पर ढलाई, ऊपर पर दुकान बनाने की तैयारी
मल्टी स्टोर पार्किंग
पटना जंकशन की तरह यहां के पार्किंग में भी बैटरी संचालित गाड़ी जो सीधी प्लेटफॉर्म पर जायेगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement