13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश सीएम के लिए सुयोग्य : चंद्रमोहन

पटना. पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रमोहन राय ने टिकट वितरण के बाद अपने को भाजपा के सभी बंधनों से मुक्त होने की घोषणा करते हुए प्रदेश नेतृत्व पर जमकर बरसे. उनके निशाने पर रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी. उन्होंने कहा कि टिकट वितरण में कार्यकर्ताओं की घोर उपेक्षा हुई है. जितने […]

पटना. पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रमोहन राय ने टिकट वितरण के बाद अपने को भाजपा के सभी बंधनों से मुक्त होने की घोषणा करते हुए प्रदेश नेतृत्व पर जमकर बरसे. उनके निशाने पर रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी. उन्होंने कहा कि टिकट वितरण में कार्यकर्ताओं की घोर उपेक्षा हुई है.
जितने नये लोगों को टिकट मिला है, उनमें 95 फीसदी ऐसे हैं, जो नये-नये पार्टी में आये हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा में टिकट वितरण हुआ है, उससे संगठन में बिखराव की शुरुआत हो गयी है और इसका दूरगामी प्रभाव पड़ेगा. नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि वे मुख्यमंत्री के लिए सबसे सुयोग्य व्यक्ति हैं. भाजपा के पास तो नेता का अभाव है.
रश्मि वर्मा का टिकट काटने पर रोष: राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद की युुवा संभाग ने नरकटियांगज की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा को टिकट नहीं दिये जाने पर भाजपा के प्रति नाराजगी जतायी है. युवा संभाग की एक बैठक मंगलवार को वंशी कुँज (पुरानी अरविंद महिला कॉलेज) कदमकुआं में हुई़ राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद युवा संभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में भाजपा समेत सभी राजनीतिक दलों द्वारा टिकट बंटवारे में कायस्थ समाज की अनदेखी करने का आरोप लगाया गया.
वक्ताओं ने कहा कि सभी दलों ने एक साजिश के तहत सीटों के बंटवारे में कायस्थ समाज को ठगने का काम किया है़ उन्होंने कहा कि साजिश के तहत बिहार में कायस्थों की कम से कम चार प्रतिशत की आबादी को एक प्रतिशत के आस-पास बतलाया जा रहा है़ श्री सिन्हा ने कहा कि यह कायस्थोें के साथ घोर साजिश है़ यह साजिश वे लोग कर रहे हैं जिसे कायस्थों के राजनीति में आगे आने से डर लग रहा है़ कहा गया कि अब समय आ गया है राजनीतिक दलों का जवाब दिया जाये. इस बार विधान सभा चुनाव में कायस्थों की भूमिका निर्णायक साबित होगी.
बैठक को संबोधित करते हुए कायस्थ क्रांतिकारी विचार मंच के अध्यक्ष रिटायर डीएसपी हरेंद्र प्रसाद ने कहा कि बिहार में पटना के अलावा गया, मुंगेर,भागलपुर,वेतिया, मुजफ्फरपुर, आरा, सीवान, तथा अन्य शहरो में कायस्थों की आबादी है़ बैठक को संबोधित करने वाले युवा संभाग के राष्ट्रीय सचिव अधिवक्ता अमिताभ ऋतुराज, महासचिव अपलेन्द्र कुमार सिन्हा, शारदानंदन सोनू, पंकज कुमार अधिवक्ता, चंदन कुमार, संजय सिन्हा अधिवक्ता मोहन नंदन प्रसाद, आनंद कुमार अमन, सहित दर्जनों लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें