Advertisement
पीएमसीएच: जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी, हालात बिगड़े, मरीज दिन भर रहे बेहाल
पटना : हड़ताल की वजह से रविवार को इमरजेंसी में दिन भर मरीजों का हाल-बेहाल रहा. हालांकि रविवार होने की वजह से सामान्य दिनों की तुलना में मरीजों की संख्या कम रही, लेकिन जो भी मरीज आये, उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी. हालात ऐसे थे कि सुबह व शाम का राउंड तक नहीं हुअा और भरती […]
पटना : हड़ताल की वजह से रविवार को इमरजेंसी में दिन भर मरीजों का हाल-बेहाल रहा. हालांकि रविवार होने की वजह से सामान्य दिनों की तुलना में मरीजों की संख्या कम रही, लेकिन जो भी मरीज आये, उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी. हालात ऐसे थे कि सुबह व शाम का राउंड तक नहीं हुअा और भरती मरीजों को कौन-सी दवा देनी है और किसे बंद करनी है, इसको बताने वाला भी कोई नहीं था. इमरजेंसी में 11 बजे सीनियर डॉक्टर पहुंचे, तो वहां मरीजों का इलाज हुआ, लेकिन वार्ड में दिन भर राउंड नहीं पड़ा. इमरजेंसी में मरीजों की भीड़ कम रही और बेड खाली रहे. सूत्रों की मानें तो हड़ताल के दूसरे दिन भी जारी रहने से अब तक 100 से अधिक मरीज पलायन कर गये हैं.
इमरजेंसी में भरती बख्तियारपुर से आये राजीव की मां डॉक्टरों को सुबह से खोज रही थी, लेकिन उसे डॉक्टर नहीं मिले. वह किसी तरह से पूछते हुए कंट्रोल रूम पहुंची, जहां उसे समझाया गया और उसका इलाज कराने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद भी जब उसके मरीज का इलाज नहीं हो पाया, तो वह हंगामा करने लगी. बाद में उसे सुरक्षा गार्ड ने समझाया.
आरएसबी में भरती खगौल के सूरज के परिजनों ने बताया कि उसके मरीज को देखने कोई डॉक्टर नहीं आया. सूरज का पैर टूटा हुआ है और उसका ऑपरेशन दो दिन पहले हुआ है. अगर डॉक्टर उसका फॉलोअप नहीं करेंगे, तो उसका घाव बढ़ जायेगा और उसे परेशानी भी होगी. दोपहर में उसे तेज दर्द हो रहा था, तो सिस्टर ने देखा और दवा दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement