13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा तट की जमीन को नापने पहुंची टीम

पटना सिटी: खाजेकलां थाना क्षेत्र के मीतन घाट गंगा तट पर स्थित खानकाह मुनएमिया मीतन घाट दरगाह शरीफ में पर्यटन विभाग की ओर से मुसाफिर खाना का निर्माण कराया जा रहा है. इधर, गंगा पथ वे निर्माण के लिए सड़क बनाने में निर्माणाधीन मुसाफिर खाना की जमीन का इस्तेमाल होना है, इसी सिलसिले में जमीन […]

पटना सिटी: खाजेकलां थाना क्षेत्र के मीतन घाट गंगा तट पर स्थित खानकाह मुनएमिया मीतन घाट दरगाह शरीफ में पर्यटन विभाग की ओर से मुसाफिर खाना का निर्माण कराया जा रहा है. इधर, गंगा पथ वे निर्माण के लिए सड़क बनाने में निर्माणाधीन मुसाफिर खाना की जमीन का इस्तेमाल होना है, इसी सिलसिले में जमीन की नापी के लिए शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों की टीम ने स्थल निरीक्षण किया. जमीन नापी कार्य आरंभ किया. एसडीओ अनिल राय ने बताया कि जमीन नापी के बाद दो दिनों के अंदर विभाग के उच्चाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जायेगी. जमीन की नापी का दायित्व पटना सदर अंचल के अंचलाधिकारी को सौंपा गया है.
वह अमीन के साथ मिल कर जमीन नापी करा रहे हैं. जमीन नापी को पहुंची टीम में पर्यटन विभाग के उप सचिव मधुकांत, जिला से आये अपर उप समाहर्ता मंडल जी, एसडीओ अनिल राय, अंचलाधिकारी शमीम अख्तर मजहरी, पटना नगर निगम सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार आदि थे.
अंचलाधिकारी ने बताया कि विभाग की ओर आतिथिशाला निर्माण के लिए पॉयलिंग करायी गयी है, जबकि दीदारगंज से दीघा के बीच निर्माणाधीन गंगा पथ वे में सड़क निर्माण के लिए 120 फुट जगह चाहिए, जो पॉयलिंग से मिल जा रही है. इसी मामले में जमीन नापी होनी है. एसडीओ ने बताया कि जमीन नापी की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजा जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें