Advertisement
काउंसिल के परीक्षा विभाग से हटेंगी फाइलें
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर काउंसिल के परीक्षा विभाग से सारी फालतू फाइलों को हटा कर इनकी जगह कंप्यूटर लगाये जायेंगे. साथ ही परीक्षा विभाग को ट्रैकिंग सिस्टम से जोड़ा जायेगा. मंगलवार को इंटर काउंसिल में अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह और सचिव हरिहर नाथ झा के बीच हुई बैठक में यह फैसला […]
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर काउंसिल के परीक्षा विभाग से सारी फालतू फाइलों को हटा कर इनकी जगह कंप्यूटर लगाये जायेंगे. साथ ही परीक्षा विभाग को ट्रैकिंग सिस्टम से जोड़ा जायेगा.
मंगलवार को इंटर काउंसिल में अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह और सचिव हरिहर नाथ झा के बीच हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. परीक्षा विभाग में कर्मचारी फालतू फाइलों के बंडल से परेशान है. इस खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से छापी थी. खबर छपने के बाद खुद अध्यक्ष और सचिव ने बैठक कर सारी फाइलों को जल्द-से-जल्द हटाने का निर्णय लिया.
परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा विभाग से बेकार फाइलों को हटाया जायेगा. छात्रों के साथ-साथ कर्मचारियों की सुविधा की भी व्यवस्था की जायेगी. काम में पारदर्शिता बनी रहे, इसके लिए परीक्षा विभाग को कंप्यूटराइज्ड किया जायेगा.
कहां है आवेदन, आवेदकों को चलेगा पता
सचिव हरिहर नाथ झा ने बताया कि हर जिले के सारे काम अब पूरी तरह से कंप्यूटर पर ही होंगे.
इसके तहत परीक्षा विभाग को ट्रैकिंग सिस्टम से जोड़ा जायेगा. जो भी छात्र आवेदन देंगे और उनका आवेदन कहां है और किस प्रोसेस में है, इसका भी पता छात्रों को चल जायेगा. इससे कर्मचारियों के काम में पारर्दिशता आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement