11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन में मुलायम सिंह के साथ चूक हुई है : रघुवंश

पटना : राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि महागंठबंधन में मुलायम सिंह यादव के साथ चूक हुई़ इसके कारण ही वे अगल हुए हैं. उन्हें सम्मान में कमी हुई़ उन्हें तीनों पार्टी का नेता बना दिया गया और महत्वपूर्ण कार्य में पूछा नहीं गया़ उन्हें मनाने […]

पटना : राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि महागंठबंधन में मुलायम सिंह यादव के साथ चूक हुई़ इसके कारण ही वे अगल हुए हैं. उन्हें सम्मान में कमी हुई़ उन्हें तीनों पार्टी का नेता बना दिया गया और महत्वपूर्ण कार्य में पूछा नहीं गया़ उन्हें मनाने में लगे हुए है़ एआइआइएएम के असादुल्ला ओबैसी द्वारा सीमांचल में प्रत्याशी देने पर उन्होंने कहा कि कट्टरपंथ से देश को नुकशान होगा़ मेरा ओबैसी के दो पुश्त से संबंध है़ उनके पिताजी के हम जूनियर थे़ एक साथ संसद में बैठते थे़ अब इनके साथ संसद में एक ही जगह बैठते हैं.
वे ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे भाजपा को लाभ मिले़ बिहार के अधिकांश वोट सेक्युलिरिज्म के साथ है़ ओबैसी को भाजपा की शह पर तैयार करने संबंधी प्रश्न के जवाब में श्री सिंह ने कहा कि लोग कह रहे हैं कि भाजपा कई प्रकार के वोटकटवा को चुनाव मैदान में उतारनेवाला है़
लालू के बाद रघुवंश बाबू क्यों नहीं राजद का नेतृत्व करेंगे संबंधी प्रश्न के जवाब में कहा कि वे जिस धारा की राजनीति कर रहे हैं, उसमें मकसद समाज के निचले तबके को बराबड़ी का अधिकार देना है़ कोन कहां और क्या है, उन्होंने कहा कि राजद में नेता पद की वेकैंसी कहां है जो नेता पद की बात हो रही है़
ओपिनियन पोल में एनडीए की बढ़त संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि अन्य ओपिनियन पोल में कुछ और कहा गया है़ यहां लोग ओपिनियन पोल को नहीं मानते हैं. हमारा ओपिनियन है कि हम बहुमत से सरकार बनायेंगे. दिल्ली की तरह बिहार में भी भाजपा का हस्र होगा़ महागंठबंधन में सीटों को लेकर चले रहे उठापटक पर उन्होंने कहा कि एनडीए में तो मांझी ने तीन खेप नाराज हो चुके है़ तब 12 से 20 तक सीट की संख्या बढ़ी.
भाजपा का सबके साथ सबका विकास के नारा पर श्री सिंह ने कहा कि किसान को समर्थ मूल्य मिला नहीं, सिंचाई की सुविधा में कमी आयी़ लोग काला धन का खजाना खोज रहे हैं.
बेरोजगार को रोजगार नीं मिला तो सबका साथ सबका विकास कहां हुआ? उन्होंने कहा कि बिहार को 2004 में लाख इंदिरा आवास मिलता था़ अब घटकार यह सरकार 2.70 लाख कर दिया गया़ बैकवार्ड रिजन फंड को बंद कर दिया गया़ रोजगार गारंटी को अघोषित रूप से बंद कर दिया गया है़ जदयू को यादव वोट नहीं मिलने के बारे मे उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि दोनों दलों के बीच बहुत दिनों से विवाद था़
हमने इस संबंध में कहा भी था कि पहले कार्यकर्ता में जाया जाये़ कुछ माह बाद मेरी बात को मना गया़ उन्होंने कहा कि उनकी बात मानी जाती है , लेकिन कुछ माह के बाद़ एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि सीट तो 243 ही है़ सारे लोग सीट के लिए पटना पहुंच गये हैं. गांव में कोई नहीं है़ एक एक सीट के लिए 61 आवेदन तक मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें