13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पकड़ाये गये सभी रुपये की जांच करेगा इनकम टैक्स

पटना़ राज्य में चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद से चुनावी धमाचौकड़ी काफी तेज हो गयी है. इसके साथ ही चुनाव में गलत ढंग से पैसे के प्रयोग की जुगत भी तेज हो गयी है. आचार संहिता के दौरान जिनके-जिनके पास से अवैध रूप से पैसे पकड़े गये हैं, उनसे इनकम टैक्स विभाग गहन […]

पटना़ राज्य में चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद से चुनावी धमाचौकड़ी काफी तेज हो गयी है. इसके साथ ही चुनाव में गलत ढंग से पैसे के प्रयोग की जुगत भी तेज हो गयी है.

आचार संहिता के दौरान जिनके-जिनके पास से अवैध रूप से पैसे पकड़े गये हैं, उनसे इनकम टैक्स विभाग गहन पूछताछ करने की तैयारी में है. जल्द ही इन सभी लोगों से इनकम टैक्स विभाग पूछताछ करेगा. इसमें पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे प्रवीण मांझी, विधायक अमन मांझी समेत तमाम लोग इनकम टैक्स की रडार पर हैं.

पकड़े गये पैसे की तकरीबन सभी खेपे वाहन चेकिंग के दौरान ही जब्त की गयी है. जिनके-जिनके पास के रुपये बरामद किये गये हैं, इनकम टैक्स विभाग उनसे इन रुपयों का स्रोत जानने की कोशिश करेगी. यह भी देखेगी कि ये रुपये किस काम से लाये या ले जाये जा रहे थे.

इनका वास्तविक मकसद क्या था. ये रुपये किस स्रोत से लाये जा रहे थे. जिसके पास या जिनके नाम से रुपये पकड़े गये हैं, उनकी आय उसके अनुरुप है या नहीं. ये लोग कितने का इनकम टैक्स अदा करते हैं. इस तरह की तमाम पहलूओं पर विभाग गंभीरता से जांच करेगा.

आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस की कड़ी चौकसी के कारण छह दिनों के अंदर लगभग एक दर्जन मामले अवैध पैसे के आवागमन को लेकर पकड़े गये हैं. इसमें पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, भाजपा विधायक अमन मांझी समेत अन्य मामले शामिल हैं. अब तक का सबसे बड़ी खेप सोमवार को गया के रामपुर क्षेत्र से वाहन के दौरान एक करोड़ रुपये बरामद की गयी है.

सोमवार की कार्रवाई में पकड़ी गयी अनियमितता

सरकारी भवनों पर पोस्ट चिपकाने और दीवार पर लिखने का मामला: 27 निजी भवनों पर पोस्टर चिपकाने और दीवार पर लिखने का मामला: 24 लाल बत्ती के दुरुपयोग का मामला: 22 लाउडस्पीकर के दुरुपयोग का मामला: 2 हथियार के लाइसेंस रद्द: 136 गैर जमानती वारंट का तामिला : 769 वाहन जांच में वसूली गयी राशि: 4.15 लाख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें