Advertisement
कतार में लग लालू से मिलते रहे टिकटार्थी
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास पर शाम पांच बजे के बाद टिकटार्थियों का हुजूम लगने लगा. सिक्योरिटी वाले सभी को कतार में खड़े कर दिये. टोली में उम्मीदवारों को अंदर जाने की अनुमति मिल रही थी. लालू प्रसाद से मिलकर लोग आपस में बात करते. एक आदिवासी महिला ने कुछ इस तरह […]
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास पर शाम पांच बजे के बाद टिकटार्थियों का हुजूम लगने लगा. सिक्योरिटी वाले सभी को कतार में खड़े कर दिये. टोली में उम्मीदवारों को अंदर जाने की अनुमति मिल रही थी. लालू प्रसाद से मिलकर लोग आपस में बात करते. एक आदिवासी महिला ने कुछ इस तरह से टिकट की दावेदारी की. जी मेरा नाम रोजालिया सरोजनी टोप्पो है.
प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जनजाति की अध्यक्ष हूं. राज्य के बांका जिला का कटोरिया विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति की बहुलता की सीट है. एक-एक आदिवासी के बीच रहकर काम किया है. यह सीट कांग्रेस को नहीं मिलने में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से सीट की मांग करने आयी हूं. उनसे मिलकर बता भी दिया है कि महागंठबंधन से उनको सीट दी जा है तो जीत सुनिश्चित है. औरंगाबाद से आये युवाओं ने कहा कि वह सीट निखिल कुमार या श्यामा सिंह को मिलता है तो महागंठबंधन के उम्मीदवार को लेकर विरोध नहीं होगा.
इसके अलावा अगर निखिल कुमार के कहने पर किसी को सीट दिया जाता है तो भाजपा के रामाधार सिंह को हराना चुनौतीपूर्ण होगा. हमसे लालू जी ने पूछा कि सीट जीता लोगे, हमने साफ कह दिया कि विपीन सहनी को टिकट मिलता है तो जीत पक्की है.
कुछ इसी अंदाज में दलसिंह सराय से आये पैरवीकार लालू प्रसाद से मिलने के बाद बाहर निकल कर आपस में चर्चा कर रहे थे. लालू प्रसाद से मिलकर निकलने वाले जहां अंदर की बात कर रहे थे वहीं बाहर खड़े लोग अंदर जाने के लिये लंबी कतार में खड़ा होकर लालू प्रसाद से मिलने के लिये कोलाहल कर रहे थे.
कुर्था सीट से राजद उम्मीदवारी करने पहुंचे लवकुश यादव का दावा था कि युवाओ को तेजस्वी यादव ने अश्वासन दिया है. अरवल, जहानाबाद व कुर्था सीट राजद की स्वाभाविक सीट हैं. इन सीटों के बदले किसी अन्य जिलों में दे दिया जाये. यह सिलसिला रात के नौ बजे तक चलता रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement