11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही खिड़की पर सभी समाधान

पटना : आप यदि इस विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं या फिर आपकी पार्टी चुनावी मैदान में जोर आजमाईश करने जा रही है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. आपको चुनावी सभा करानी हो, रैली का आयोजन करना हो या फिर अपने नेताजी के लिए हैलीपैड बनवाना हो, एक ही खिड़की […]

पटना : आप यदि इस विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं या फिर आपकी पार्टी चुनावी मैदान में जोर आजमाईश करने जा रही है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. आपको चुनावी सभा करानी हो, रैली का आयोजन करना हो या फिर अपने नेताजी के लिए हैलीपैड बनवाना हो, एक ही खिड़की पर आपकी सारी समस्याएं सुलझ जायेंगी. चुनावी समस्याओं के समाधान के लिए पटना जिले में सिंगल विंडो सिस्टम की शुरुआत हो गयी है.

हर अनुमंडल में सिंगल विंडो सिस्टम खोला गया है, जो उम्मीदवार की सभी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तमाम विभागों से जुड़ी जरूरी अनुमति उपलब्ध करा देगा. पटना सदर अनुमंडल में दीघा विधानसभा, फुलवारी विधानसभा, बांकीपुर विधानसभा और कुम्हरार विधानसभा के लिए सेंटर बन कर तैयार हो गया है. यहां आकर आप लंबी भागदौड़ से मुक्ति पा सकते हैं.

36 घंटे में मिलेगी अनुमति
किसी भी पार्टी या प्रत्याशी को अब न तो अंचल कार्यालय, थाना, एसडीओ आॅफिस, बिजली विभाग, अग्निशमन पदाधिकारी, भवन प्रमंडल कार्यालय जाने की आवश्यकता होगी और न ही यहां पर लगनेवाले समय से ही जूझना होगा. आपको केवल अपने अनुमंडल में बनाये गये इस सेंटर पर आकर आवेदन देना होगा. इसके 36 घंटे के भीतर जरूरी अनुमति मिल जायेगी. पहले राजनैतिक पार्टी को रैली, सभा करने के लिए स्कूल के प्राचार्य की अनुमति लेनी पड़ती थी. अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष से स्वीकृति मिलने के बाद मंच बनाने के लिए भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता की सहमति लेना होती थी. बिजली व्यवस्था के लिए बिजली विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी और अग्निशमन पदाधिकारी से एनओसी लेने के बाद लाउडस्पीकर लगाने के लिए एसडीओ कार्यालय आना होता था.
सिंगल विंडो सिस्टम सभी जरूरी अनुमति देने के लिए बन कर तैयार है. यहां आने पर राजनैतिक पार्टी के प्रतिनिधियों को चुनावी अनुमति के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
– राजीव मोहन सहाय, सिंगल विंडो सिस्टम प्रभारी पदाधिकारी, पटना सदर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें