Advertisement
पत्नी पसंद नहीं आयी, तो पहुंचा दिया मायके
पटना: कंकड़बाग निवासी सुनैना (परिवर्तित नाम) इन दिनाें बहुत परेशान है. उसकी शादी के दो साल बीत गये हैं, पर ससुराल में मात्र गिने-चुने दिन ही बिता पायी है. शादी की बाद निभाये जानेवाले रस्मों के बाद पति ने उसे मायके पहुंचा दिया. उसके बाद पति उसे अब तक लेने नहीं आया और न ही […]
पटना: कंकड़बाग निवासी सुनैना (परिवर्तित नाम) इन दिनाें बहुत परेशान है. उसकी शादी के दो साल बीत गये हैं, पर ससुराल में मात्र गिने-चुने दिन ही बिता पायी है. शादी की बाद निभाये जानेवाले रस्मों के बाद पति ने उसे मायके पहुंचा दिया. उसके बाद पति उसे अब तक लेने नहीं आया और न ही उससे बात करना उन्हें पंसद है. इससे तंग सुनैना अब महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करायी है.
झांसा दे पहुंचा दिया
पीड़िता ने बताया कि शादी के 15 दिनों के बाद ही पति ने यह कह कर मायके भेज दिया कि उसे किसी ट्रेनिंग में जाना है. ससुराल में अकेली रहेगी, तो बोर हो जायेगी. तब से वह अपने पति का इंतजार कर रही है. उसके बार-बार फोन करने पर भी वह उसे लेने नहीं आ रहे हैं. ससुराल वालों से भी वापस लाने की बात कही, पर ससुराल वालों ने भी बहू से मुंह मोड़ लिया. ऐसे में परेशान होकर पीड़िता ने महिला हेल्पलाइन से मदद की गुहार लगायी है.
पति को भेजा नोटिस
महिला हेल्पलाइन की काउंसेलर सरिता सजल ने बताया कि पीड़िता के के पति बैंक में कार्यरत हैं. उनसे बात करने की कोशिश की जा रही है. उन्हें हेल्पलाइन की ओर से नोटिस भेजा गया है. इसके बाद दोनों पक्षों को बुलाकर बात की जायेगी, ताकि सुनैना को न्याय मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement