11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35000 आबादी रही बिजली-पानी के लिए 14 घंटे परेशान

वाहन की टक्कर से बिजली के तीन खंभे क्षतिग्रस्त, बंद रहा बिस्कोमान फीडर पटना सिटी : गायघाट विद्युत कार्यालय के अधीन बिस्कोमान गोलंबर महात्मा गांधी सेतु के समीप गुरुवार की देर रात लगभग 12 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से 11 हजार का हाइटेंशन तार टूट गया और बिजली के तीन खंभे क्षतिग्रस्त हो गये. […]

वाहन की टक्कर से बिजली के तीन खंभे क्षतिग्रस्त, बंद रहा बिस्कोमान फीडर
पटना सिटी : गायघाट विद्युत कार्यालय के अधीन बिस्कोमान गोलंबर महात्मा गांधी सेतु के समीप गुरुवार की देर रात लगभग 12 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से 11 हजार का हाइटेंशन तार टूट गया और बिजली के तीन खंभे क्षतिग्रस्त हो गये. इस घटना के बाद एनएमसीएच पावर सबस्टेशन से जुड़े बिस्कोमान फीडर ब्रेक डाउन हो गया.
हालांकि, विभाग की ओर से मरम्मत कार्य करा कर शुक्रवार की दोपहर दो बजे बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. इस कारण दर्जनभर मुहल्ले में रहनेवाली लगभग 35 हजार आबादी को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. गुलजारबाग विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मो कैसर परवेज ने बताया कि विभाग को लगभग बीस हजार रुपये का नुकसान हुआ है.
दर्जन भर मुहल्लों में परेशानी
बिस्कोमान फीडर से जुड़े बिस्कोमान गोलंबर, बिस्कोमान काॅलोनी, आदिवासी काॅलोनी, विकास काॅलोनी, कुम्हरार गोलंबर, बनवारी चौक, कोइरी टोला, दरगाह लेन, शनिचरा, आंबेडकर काॅलोनी व बजरंगपुरी का आधा हिस्सा समेत अन्य छोटे -बड़े मुहल्लों में बिजली बाधित रही. ऐसे में ऊसम भरी गरमी में लगभग 14 घंटे तक बिजली बाधित रहने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बिजली संकट की वजह से लोगों को पीने के पानी की समस्या से भी जूझना पड़ा. फीडर से जुड़े बोरिंग पंप चालू नहीं हो पाये. साथ ही निजी बोरिंग का इस्तेमाल भी लोग बिजली नहीं रहने की वजह से नहीं कर पाये.
20 हजार रुपये का झटका
शुक्रवार की सुबह से ही एसडीओ मिथिलेश कुमार मिंटू व कनीय अभियंता के साथ मेकैनिकल गैंग ने क्षतिग्रस्त बिजली के तीनों खंभाें को बदलने व मरम्मत करने का कार्य आरंभ किया. इसके बाद टूटे हाइटेंशन 11 हजार वोल्ट के तार को खींचा गया. फिर लगभग दो बजे दिन में फीडर से बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इससे विभाग को 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.
रहें तैयार. आज फिर कटेगी 11 फीडरों की बिजली
पटना सिटी. पावर सबस्टेशन मीना बाजार से जुड़े 33 हजार के हाइटेंशन तार में कार्य कराने से तीन सबस्टेशन से जुड़े 11 फीडरों की बिजली शनिवार को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक बंद रहेगी. मीना बाजार से जुड़े पांच फीडरों पश्चिम दरवाजा, महाराजगंज, बेस्ट, सिटी व चौक की बिजली बंद रहेगी, जबकि मालसलामी सबस्टेशन से जुड़े मारुफगंज , मारुफगंज एक , मंगल तालाब से जुड़े चार फीडरों खाजेकलां, झाऊगंज, काली स्थान व पटना साहिब स्टेशन की बिजली बाधित रहेगी. बख्शी मैदान मुहल्ला के चार ट्रांसफॉर्मरों की बिजली भी 11 बजे से चार बजे तक बंद रहेगी.
40 से ज्यादा मुहल्लों में आज होगी बिजली कटौती
पटना. शनिवार को चालीस से ज्यादा मुहल्ले में बिजली गुल रहेगी. प्रोजेक्ट वर्क, मेंटेनेंस समेत अन्य रूटीन काम के कारण बिजली की कटौती की जा रही है. सुबह नौ बजे से शुरू होकर यह कटौती दोपहर दो बजे तक होगी. अलग-अलग इलाके में दो-दो घंटे की बिजली कटौती होगी. यहां होगी कटौती…
9 से 11 बजे: जमालुद्दीन चक, गोरगावा, छोटी बदलपुरा
10 से 12 बजे: गर्दनीबाग, चितकोहरा, पंजाबी कॉलोनी, डमरिय, लखनी बिगहा, मखुदमपुर, एसकेपुरी, आनंदपुरी, सहदेव महतो मार्ग,
11 से 1 बजे: गोलघर, बैंकरोड
12 से 2 बजे: जक्कनपुर, डीवीसी चौक, जनता रोड, कच्ची तालाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें