Advertisement
अब पटना में हो सकेगी बोन कैंसर की सर्जरी
दो माह के अंदर एम्स में शुरू होगी व्यवस्था पटना : बिहार में बोन कैंसर सर्जरी नहीं होती है, लेकिन पटना एम्स में यह सुविधा नवंबर तक शुरू हो जायेगी. इसके लिए मॉडयूलर ओटी तैयार हो चुका है. वहां कैंसर मरीजों की संपूर्ण सर्जरी की जायेगी. इसके लिए विशेष रूप से एक लैब भी तैयार […]
दो माह के अंदर एम्स में शुरू होगी व्यवस्था
पटना : बिहार में बोन कैंसर सर्जरी नहीं होती है, लेकिन पटना एम्स में यह सुविधा नवंबर तक शुरू हो जायेगी. इसके लिए मॉडयूलर ओटी तैयार हो चुका है. वहां कैंसर मरीजों की संपूर्ण सर्जरी की जायेगी. इसके लिए विशेष रूप से एक लैब भी तैयार किया जा रहा है, जिसको फ्रोजेन सेक्शन कहते हैं. इसके माध्यम से हड्डी को काट कर कैंसर को निकाला जायेगा. दूसरी ओर सर्जरी के लिए ट्रेंड ऑन्कोलॉजी सर्जन भी बहाल किये गये हैं, साथ ही और भी सर्जनों की बहाली की जा रही है.
तैयार किया जायेगा बोन बैंक
बोन कैंसर की सर्जरी के दौरान बोन बैंक का भी विशेष योगदान है. इसके बिना काटे हुए बोन की जगह दूसरा बोन लगाना मुश्किल होगा.
बोन बैंक में लोगों की हड्डियों को रखा जायेगा और जरूरत के मुताबिक कैंसर मरीजों को सर्जरी के दौरान लगाया जायेगा. इसके लिए परिसर में अत्याधुनिक बैंक तैयार किया जा रहा है.
बनाया जायेगा पेन एंड पैलियेटिव सेंटर
बोन सर्जरी के बाद या उससे पहले भरती होनेवाले मरीजों का दर्द कम करने के लिए पेन एंड पैलियेटिव सेंटर बनाया जायेगा. वहां बोन कैंसर के अलावा अन्य कैंसर मरीजों का दर्द कम किया जायेगा. सूत्रों के अनुसार शुरुआत में इस सेंटर में 50 बेड बनाये जायेंगे. इसके बाद इसे बाद में बढ़ाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement