Advertisement
वाम दल : 211 सीटों पर प्रत्याशी तय
पटना : गुरुवार को छहों वाम दल अपने-अपने प्रत्याशी तय करने में लगे रहें. छहों वाम दल दिन भर की मशक्कत के बाद भी 211 सीटों पर ही सहमति बना सके. वाम दलों के राज्य सचिवों ने कल दोहपर तक शेष सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी फाइनल कर लिये जाने का दावा किया है. कल सीपीआई […]
पटना : गुरुवार को छहों वाम दल अपने-अपने प्रत्याशी तय करने में लगे रहें. छहों वाम दल दिन भर की मशक्कत के बाद भी 211 सीटों पर ही सहमति बना सके. वाम दलों के राज्य सचिवों ने कल दोहपर तक शेष सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी फाइनल कर लिये जाने का दावा किया है.
कल सीपीआई कार्यालय में छहों वाम दल के सचिव संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे.अब-तक सीपीआई, सीपीएम और माले अपने-अपने कोटे के प्रत्याशी तय करने में पसीना बहा रहे थे. एसयूसीआई, फॉरबर्ड ब्लॉक और आरएसपी ने भी आज अपने कोटे की 15 प्रतिशत सीटें फाइनल कर दी. शेष सीटों पर कल तीनों संगठनों के बीच सीट फाइनल हो जाने की उम्मीद है.
आज एसयूसीआई की बैठक में छह, फॉरबर्ड ब्लॉक की बैठक में पांच और आरएसपी की बैठक में चार सीटों पर चुनाव लड़ने की आम सहमति बन गयी.
एसयूसीआई कांटी, पारु, वैशाली, बेलहर, जमालपुर और दानापुर से, फॉरबर्ड ब्लॉक चिरैया, शिवहर, बैसी, औराई और मुंगेर तथा आरएसपी बांका, बथनाहा, सीतामढ़ी और बड़हरा से अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी. सीट बंटवारे को ले कर वाम दलों की अलग-अलग हुई बैठकों में आज भी शत-प्रतिशत सीटों पर आम सहमति नहीं बन पायी.
फिलहाल सीपीआई 90, सीपीएम 32 और भाकपा-माले 85 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी खड़ा करने पर सहमत हो गयी है. शेष सीटों पर बंटवारे को ले कर कल सुबह से ही छहों वाम दलों की चुनाव समितियों की बैठकें होंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement