Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव : त्योहार के साथ चुनावी उत्सव
नयी दिल्ली/पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव 12 अक्तूबर से पांच नवंबर के बीच पांच चरणों में होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने बुधवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा कि मतगणना दीपावली और छठपूजा के पहले आठ नवंबर को करायी जायेगी.चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति और ओम प्रकाश रावत के साथ […]
नयी दिल्ली/पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव 12 अक्तूबर से पांच नवंबर के बीच पांच चरणों में होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने बुधवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा कि मतगणना दीपावली और छठपूजा के पहले आठ नवंबर को करायी जायेगी.चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति और ओम प्रकाश रावत के साथ जैदी ने संवादाताओं से कहा कि राज्य में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं, जहां 47 विधानसभा क्षेत्र नक्सलग्रस्त हैं. इस बार सभी 62779 मतदान केंद्रों में अर्धसैनिक बल तैनात किये जायेंगे और हेलीकॉप्टर से निगरानी की जायेगी. पहली बार इवीएम में उम्मीदवारों के फोटो रहेंगे. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है.
जैदी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 6.68 करोड़ मतदाता हैं, जो इस बार वहां की सत्ता का फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव की अवधि के दौरान दशहरा, ईद, मुहर्रम, दिवाली, छठ जैसे कई महत्वपूर्ण त्योहार आ रहे हैं, आयोग सांप्रदायिक सौहार्द और शांति सुनिश्चित करेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव केंद्रीय अर्धसैनिक बल और राज्य पुलिस की निगरानी में कराया जायेगा. जमीन से आसमान तक के हर हिस्से पर हमेशा नजर रखने के लिए हेलीकॉप्टर और मोटरबोट का भी उपयोग किया जायेगा. िदयारा क्षेत्र में घुड़सवार दस्ता और सुदूर व दुर्गम रास्तों पर सुरक्षा बनाये रखने के लिए मोटरसाइकिल फोर्स का उपयोग किया जायेगा.
चुनाव आयोग के एलान के बाद पटना में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने कहा कि प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों के आवेदन को 36 घंटे के अंदर निष्पादन कर दिया जायेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा चुनाव क्षेत्रों के लिए अनुमंडल कार्यालय में आवेदनों के निष्पादन के लिए सिंगल विंडो सिस्टम अपनाने का निर्णय लिया गया है.
इसमें प्रत्याशियों के सभा, जुलूस, वाहन, हैलीपैड, नुक्कड़ सभा आदि के लिए आवेदन का निष्पादन होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद जिलों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में कहा गया है कि सरकार के अनुमति लिये बगैर लगे होर्डिंग को हटाया जाये.
इससेसंबंधित दस्तावेज मुख्यालय को उपलब्ध करायें. कार्रवाई होगी. नायक ने कहा कि आदर्श आचार संहिता सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया गया है. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि मतदान का समय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के दिन घोषित किया जायेगा. हर विधानसभा क्षेत्र में सभी सुविधाओं से लैस दो-दो मॉडल मतदान केंद्र की स्थापना करने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सभी बूथ नि:शक्तों के लिए स्थायी रैंप और महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय और बिजली की व्यवस्था होगी.
बिजली की वैकल्पक व्यवस्था के तौर पर सोलर लाइट और पेट्रोमैक्स भी उपलब्ध होंगे. वोटरलिस्ट में नाम जोड़ने संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि नोमिनेशन की अंतिम तिथि के 10 दिन पहले तक मतदाता सूची में नाम शामिल किया जायेगा.
67 विधानसभा क्षेत्र खर्च मामले में संवेदनशील
उन्होंने कहा कि राज्य के 67 विस क्षेत्र खर्च करने के मामले में संवेदनशील पाया गया है. यहां खर्च पर नजर रचाने के लिए खुफिया को लगाया जायेगा. चप्पे-चप्पे में खर्च पर नजर रखने का इंतजाम किया गया है.
इसके लिए सभी जिलों में आयकर अधिकारियों की टीम तैनात रहेगा. खर्च पर नजर रखने के लिए उड़दस्ता, जगह-जगह स्थाई कर्मियों की तैनाती के साथ अन्य इंतजाम भी किये गये हैं. आइजी स्तर के पुलिस पदाधिकारी पूरे मामले पर नजर रखेंगे.
संवेदशशील क्षेत्रों में समय में हो सकता है परिवर्तन
उन्होंने कहा कि नक्सल या संवेदशील क्षेत्रों में मतदान के समय में बाद में भी परिवर्तन हो सकता है. इसके लिए आयोग नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की बैठक करेगा. यदि प्रत्याशी चाहेंगे,तो समय का निर्धारण नये सिरे से किया जा सकता है. पत्रकार सम्मेलन में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन और अरविंद कुमार चौधरी मौजूद थे.
पटना में 28 अक्तूबर को मतदान
फेज प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ पंचम कुल
मतदाता 13535586 8586704 14518705 14693294 15492369 66826658
पुरुष 7227835 4571805 7831388 7850337 8165505 35646870
महिला 6307345 4014585 6686718 6842545 7326426 31177619
थर्ड जेंडर 406 314 599 412 438 2169
बूथ 12686 8849 13648 13535 14061 62779
बूथ भवन 9301 7499 9696 9858 9837 46191
फोटो पहचान पत्र 100% 100% 100% 100% 100% 100%
2010 विस चुनाव की स्थिति
पार्टी लड़ी जीती वोट%
भाजपा 102 91 16.49
जदयू 141 115 22.58
राजद 168 22 18.84
कांग्रेस 243 04 8.37
लोजपा 75 03 6.74
बीएसपी 239 00 3.21
भाकपा माले 104 00 1.79
भाकपा 56 01 1.69
राकांपा 171 00 0.82
माकपा 30 00 0.71
जेएमएम 41 01 0.61
सपा 146 00 0.55
चुनाव आयोग का एलान
– 16 सितंबर से शुरू होगी चुनाव प्रक्रिया
– इवीएम में होगी उम्मीदवारों की तसवीर
– हर विधानसभा क्षेत्र में दो मॉडल पोलिंग स्टेशन
– 36 विधानसभा क्षेत्रों में ऑडिट मशीनें लगेंगी
– एिग्जट पोल पर पहले से आखिरी फेज तक मनाही
– अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रहेगी खास नजर
– सभी मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी
243 कुल सीटें
एससी के लिए रिजर्व 38
एसटी के लिए रिजर्व 02
सीटें नक्सल प्रभावित 47
चुनाव पर्यवेक्षक 243
चुनाव की तारीखों का एलान होना खुशी की बात है. हम अपने काम के आधार पर जनता के बीच वोट मांगने जायेंगे. हमें सभी तबकों के लोगों का वोट िमलेगा, इसका पूरा विश्वास है.
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
एक चरण में चुनाव कराने की हमारी मांग की थी. अायोग ने पांच चरणों में चुनाव कराने का निर्णय लिया है. काफी लंबा चुनाव होगा. पर कोई बात नहीं है. हमलोगों ने पूरी तैयारी की है.
लालू प्रसाद, राजद अध्यक्ष
भाजपा विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जायेगी. चुनाव में हर तरह से मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. राज्य की जनता जनता इस बार एनडीए को समर्थन देने का मन बना चुकी है.सुशील कुमार मोदी, भाजपा
एनडीए चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्रीय बलों की तैनाती जरूरी है. बिहार पुलिस पर से लोगों का विश्वास उठ गया है.
रामविलास पासवान, लोजपा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement