Advertisement
पेशी नहीं होने से सतीश पांडेय का मामला लंबित
पटना : बृज बिहारी हत्या कांड सहित आधा दर्जन से अधिक अापराधिक मामलों के अभियुक्त सतीश पांडेय का मामला वर्षों से विचारण के लिए लंबित है. बृज बिहारी हत्याकांड में सतीश पांडेय का अब तक अदालत द्वारा कई बार प्रोडक्शन वारंट जारी करने के बाद भी केवल एक बार पटना की विशेष अदालत में प्रस्तुत […]
पटना : बृज बिहारी हत्या कांड सहित आधा दर्जन से अधिक अापराधिक मामलों के अभियुक्त सतीश पांडेय का मामला वर्षों से विचारण के लिए लंबित है. बृज बिहारी हत्याकांड में सतीश पांडेय का अब तक अदालत द्वारा कई बार प्रोडक्शन वारंट जारी करने के बाद भी केवल एक बार पटना की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया गया. इसके पश्चात अदालत द्वारा बार-बार निर्देश दिये जाने के बाद भी पटना की अदालत में पेश नहीं किया जा रहा है.
सतीश पांडेय अन्य कई मामलों में अभियुक्त हैं. बिहार की विभिन्न जेलों में मामले के अनुसार इनका प्रोडक्श्न किया जा रहा है. इसी मामले के एक अन्य अभियुक्त नागा ऊर्फ विजय सिंह का विचारण पटना की अदालत में चल रहा है. विदित हो कि पूर्व विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री बृज बिहारी की हत्या 13 जून, 1998 को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान शेखपुरा में उस समय कर दी गयी, जब वह टहल रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement