Advertisement
मनेर में नाव डूबी, पांच बहे
मनेर : थाना क्षेत्र के दुधैला, रामनगर के निकट मगंलवार को रामपुर घाट से बालू लाद कर छपरा, डोरीगंज जा रही नाव अचानक अनियंत्रित होकर गंगा नदी में डूब गयी. नाव पर सवार करीब बीस मजदूर भी नदी में गिर पड़े. नदी में गिरे मजदूर बहते हुए महावीर टोला घाट के पास किसी तरह से […]
मनेर : थाना क्षेत्र के दुधैला, रामनगर के निकट मगंलवार को रामपुर घाट से बालू लाद कर छपरा, डोरीगंज जा रही नाव अचानक अनियंत्रित होकर गंगा नदी में डूब गयी. नाव पर सवार करीब बीस मजदूर भी नदी में गिर पड़े. नदी में गिरे मजदूर बहते हुए महावीर टोला घाट के पास किसी तरह से तैर कर बाहर निकले, जबकि पांच बह गये. सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस लापता लोगों की खोजबीन में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के शेरभुक्का मुहल्ला निवासी रामजी राय की 12 फुट की नाव रामपुर सोन घाट पर से बालू लाद कर बीस मजदूरों के साथ दिन के ग्यारह बजे डोरीगंज, छपरा जा रही थी. इसी बीच हल्दी छपरा स्थित रामनगर, दुधैला के निकट गंगा नदी में तेज बहाव होने के कारण नाव अनियंत्रित होते गोता खाने लगी और डूब गयी. बताया जाता है कि नाव पर क्षमता से अधिक बालू लदा हुआ था .
नाव के गंगा में डूबते ही सभी मजदूर पानी की तेज धारा में बहने लगे. इनमें 15 मजदूर महावीर टोला घाट के पास किसी तरह से तैर कर बाहर निकल आये, जबकि शेरभुक्का के राधेश्याम राय (25) व संजय साव (30 )सहित पांच लोग नदी के तेज बहाव में बह गये. डूबनेवाले अन्य तीन लोग बक्सर व बख्तियारपुर के बताये जाते हैं, पर उनकी पहचान नहीं हो सकी है.
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची मनेर पुलिस नदी में बहे लोगों की खोजबीन करने में जुटी है. नाव के डूबने की सूचना शेरभुक्का में मिलते ही लापता मजूदरों के परिजनों में कोहराम मच गया. इस घटना के बाद मुहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
नाव की डूबने की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र, पूर्व विधायक प्रो श्रीकांत निराला, जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव महेश दत्त, लोजपा जिलाध्यक्ष कामेश्वर यादव आदि ने शेरभुक्का पहुंच कर लापता मजदूरों के परिजनों का ढाढ़स देते रहे. इस संबंध में पूछेजाने पर सीओ अंजू सिन्हा ने बताया कि नदी में दो मजदूरों के डूबने की पुष्टि हुई है. खोजबीन के लिए गोताखोर को भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement