Advertisement
सब्जेक्टिव में भी पास होना जरूरी
प्रस्ताव. इंटर परीक्षा पैटर्न में होगा बदलाव पटना : इंटर परीक्षा के किसी विषय में अब सिर्फ ऑब्जेक्टिव में अच्छे नंबर लाकर पास करना काफी नहीं होगा, बल्कि सब्जेक्टिव में भी पास मार्क्स लाने होंगे. सब्जेक्टिव में काफी कम अंक लाने के बावजूद सिर्फ प्रैक्टिकल और ऑब्जेक्टिव के अंक के बल पर पास करनेवाले छात्रों […]
प्रस्ताव. इंटर परीक्षा पैटर्न में होगा बदलाव
पटना : इंटर परीक्षा के किसी विषय में अब सिर्फ ऑब्जेक्टिव में अच्छे नंबर लाकर पास करना काफी नहीं होगा, बल्कि सब्जेक्टिव में भी पास मार्क्स लाने होंगे. सब्जेक्टिव में काफी कम अंक लाने के बावजूद सिर्फ प्रैक्टिकल और ऑब्जेक्टिव के अंक के बल पर पास करनेवाले छात्रों की बड़ी संख्या को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यह व्यवस्था करने जा रही है. इस प्रस्ताव को बोर्ड की अगली बैठक में रखा जायेगा.
नयी व्यवस्था लागू होने पर 30 अंक के प्रैक्टिकल, 28 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न के साथ 42 अंक के लघुउत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर देने में भी पास करना जरूरी होगा.
42 अंक के सब्जेक्टिव में छात्रों को 21 अंक लाना जरूरी होगा. अभी तक प्रैक्टिकल और ऑब्जेक्टिव प्रश्न को मिला कर अगर पासिंग मार्क्स आ जाते हैं, तो छात्र को पास कर दिया जाता है, चाहे छात्र थ्योरी पेपर में फेल ही क्यूं न हो. लेकिन, अब इस व्यवस्था में परिवर्तन हो जायेगा. अब 42 अंक के थ्योरी पेपर में भी पास करना जरूरी होगा.
50 फीसदी छात्र 42 अंक में नहीं ला पाते 10 अंक भी : इंटर काउंसिल सूत्रों की मानें, तो इंटर साइंस के रिजल्ट में 50 फीसदी ऐसे छात्र रहते हैं, जो 42 अंक के थ्योरी पेपर में 10 अंक भी नहीं ला पाते हैं.
लेकिन फिर भी छात्र पास कर जाते हैं, क्योंकि उन्हें प्रैक्टिकल में 30 में 28 और 29 अंक और वस्तुनिष्ठ प्रश्न में 28 अंक में 25 से 26 अंक तक आ जाते हैं. दोनों मिला कर छात्र पास कर जाते हैं. लेकिन, 42 अंक के थ्योरी पेपर में छात्र अच्छे अंक नहीं ले पाते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement