19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव वाला हाल होगा महागंठबंधन का : उपेंद्र कुशवाहा

पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओर केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन का लोकसभा चुनाव वाला हाल होने वाला है. दस साल में राज्य के लिए ये कुछ किये नहीं और लोगों से पांच साल का समय और मांग रहे हैं. क्या इन्हें राज्य में लोकतंत्र का गला […]

पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओर केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन का लोकसभा चुनाव वाला हाल होने वाला है. दस साल में राज्य के लिए ये कुछ किये नहीं और लोगों से पांच साल का समय और मांग रहे हैं.
क्या इन्हें राज्य में लोकतंत्र का गला घोंटने के लिए पांच साल और मिलेगा? श्री कुशवाहा एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित लोकतंत्र बचाओ सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वे फिर पांच साल बिहार में लोकतंत्र का गला घोंटने के लिए मांग रहे हैं. जेपी के ये शिष्य जेपी को ही जेल भेजने वालों के साथ हो लिये. नीतीश कुमार ने लोकतंत्र को कलंकित किया.
इस कलंक को मिटाना होगा. कुशवाहा ने कहा कि गांधी मैदान की रैली गवाह है कि इस रैली में किस नेता की चली. इनकी सरकार तो बननी है नहीं, पर यदि इनकी सरकार बनी तो सुत्रधार लालू होंगे. जो वे चाहेंगे वही होगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा अरुण कुमार ने कहा कि जिस तरह से सांख्यिकी कर्मियों को नौकरी से बाहर करने की नीतीश कुमार की धमकी अहंकार की अति है.
मुख्यमंत्री कुमार ने लालू प्रसाद से अधिक शिक्षा का नुकशान पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि देश की तरह राज्य में भी एनडीए की सरकार बनेगी. सम्मेलन का संचालन पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष ललन पासवान ने किया. सम्मेलन में पूर्व मंत्री गौतम सिंह, सांसद राम कुमार शर्मा, भूदेव चौधरी, सीमा सक्सेना, विज्ञान स्वरूप सिंह, मनोज लाल दास मनु मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें