Advertisement
मुलायम ने लालू से लिया बदला : चिराग
पटना : लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने मुलायम सिंह की पार्टी को पांच सीट का टुकड़ा दिया था. इसे अपामन समझकर सपा ने ठुकरा दिया है. इसका बदला महागंठबंधन से होकर मुलायम सिंह यादव ने लालू प्रसाद से लिया है. चिराग […]
पटना : लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने मुलायम सिंह की पार्टी को पांच सीट का टुकड़ा दिया था. इसे अपामन समझकर सपा ने ठुकरा दिया है.
इसका बदला महागंठबंधन से होकर मुलायम सिंह यादव ने लालू प्रसाद से लिया है. चिराग एसके पुरी स्थित अपने आवास पर पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. सपा को पांच सीट देने पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने अब समधियों को भी ठगना शुरू कर दिया है. इनका गंठबंधन ही हड़बड़ी में हुआ था.
इसे बिखड़ना ही था. पहले एनसीपी और अब सपा महागंठबंधन से अलग हुआ है. जल्द ही इस महागंठबंधन से कांग्रेस भी बाहर होगी. जिस तरह से स्वाभिमान रैली में सोनिया गांधी को पहले वक्ता बनाकर अपमानित किया गया. कांग्रेस को इसका बदला लेना चाहिए.
एनडीए में सीटों के बंटवारे के बारे में उन्होंने कहा कि सीटों का बंटवारा पुख्ता और बिना विवाद का होगा. इसे अधिक-से-अधिक सात से दस दिनों के अंदर पूरा कर लियाजायेगा. इसके लिए भाजपा ने गंठबंधन दलों के साथ औपचारिक बातचीत शुरू हो चुकी है. अगली बैठक एक दो दिनों में होगी.
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि जमुई लोकसभा क्षेत्र के चकाई विधानसभा सीट पर कोई समझौता नहीं होगा. इसके बदले दूसरी सीट पर भी लोजपा सहमत नहीं होगी. पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह और उनके दोनों विधायक पुत्र के साथ एनडीए का कोई समझौता नहीं होगा.
एनडीए के लिए भी यह बेहतर होगा. पासवान ने कहा कि भाजपा को इस संबंध में लिखित पत्र सौंप दिया गया है. एनडीए के तीनों दलों के प्रदेश अध्यक्ष को भी इस संबंध में जानकारी दी जा चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement