12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इतिहास बदलने की हो रही साजिश : कहकशां

पटना : जदयू की राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा दिल्ली के नेहरू म्यूजियम और गांधी स्मृति समेत 39 संस्थाओं को बदलने की कोशिश इतिहास को बदलने की उनकी साजिश का हिस्सा है. भाजपा की सरकार देश की सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक व वैचारिक विरासतों को तहस-नहस करने पर आमादा है. […]

पटना : जदयू की राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा दिल्ली के नेहरू म्यूजियम और गांधी स्मृति समेत 39 संस्थाओं को बदलने की कोशिश इतिहास को बदलने की उनकी साजिश का हिस्सा है. भाजपा की सरकार देश की सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक व वैचारिक विरासतों को तहस-नहस करने पर आमादा है.
उन्होंने कहा कि पढ़े–लिखे समाज में इतिहास का बड़ा महत्व होता है. महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू आधुनिक भारत के दो बड़े निर्माता रहे हैं. गांधी जी के विचार एक ओर जहां पूरी दुनिया को प्रेरित करते रहते हैं और सर्वकालिक रूप से प्रासंगिक हैं, वहीं दूसरी ओर पंडित नेहरू को तो आधुनिक भारत का निर्माता समझा जाता है.
नेहरू म्यूजियम, गांधी स्मृति जैसी संस्थाएं हमें इन महान ऐतिहासिक पुरूषों के काल में ले जाकर न केवल उनके विचारों से परिचित कराती हैं बल्कि वर्तमान और भविष्य के लिए नीति–व्यवहार तय करने में मदद भी करती है. यही कारण है कि पूरी दुनिया में सभी सभ्य समाज अपने यहां ऐसे धरोहरों को संजोकर रखते हैं. मगर मोदी सरकार इसे तहस–नहस करने पर आमादा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें