Advertisement
अब करबिगहिया पुल से सीधे प्लेटफॉर्म पर उतरें
रेलयात्रियों के लिए एक और नयी सुविधा दस नंबर प्लेटफॉर्म के तीसरे इंट्रीगेट का होगा विस्तार, 400 मीटर चौड़ा बनेगा सड़क पटना : पटना जंकशन पर यात्रियों की सुविधा और रोजाना लग रहे जाम से निजात दिलाने को लेकर रेल अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गयी़ दानापुर मंडल के सीनियर डीसीएम अमिताभ प्रभार के […]
रेलयात्रियों के लिए एक और नयी सुविधा
दस नंबर प्लेटफॉर्म के तीसरे इंट्रीगेट का होगा विस्तार, 400 मीटर चौड़ा बनेगा सड़क
पटना : पटना जंकशन पर यात्रियों की सुविधा और रोजाना लग रहे जाम से निजात दिलाने को लेकर रेल अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गयी़ दानापुर मंडल के सीनियर डीसीएम अमिताभ प्रभार के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में बतया गया कि आने वाले समय में 10 नंबर प्लेटफॉर्म पर बने तीसरे इंट्री गेट का विस्तार किया जायेगा़
यात्रियों को जाम से निजात दिलाने के लिए इस इंट्री के पास करीब 400 मीटर चौड़ी सड़क बनायी जायेगी. इस सड़क को करबिगहिया पुल से जोड़ा जायेगा. इससे पुल से आनेवाले यात्री सीधे तीसरे गेट के पास उतरेंगे और वहां से 10 नंबर प्लेटफॉर्म पर जायेंगे़
तीन करोड़ से होगा काम
इस काम के लिए दानापुर मंडल को रेलवे प्रशासन की ओर से तीन करोड़ रुपये स्वीकृत किये जायेंगे़ इसके अलावा हनुमान मंदिर पार्किंग को प्रिमियम के तौर पर तब्दील किया जायेगा़ पार्किंग का नियम तोड़ने वाले यात्रियों पर 100 रुपये जुर्माना लिया जायेगा. पार्किंग को ऑनलाइन किया जायेगा़ इस मौके पर पटना जंकशन सहित दानापुर मंडल के मुख्य अधिकारी अधिकारी मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement