पटना : विधान सभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण सिन्हा ने कहा की मुख्यमंत्री के निर्देश पर जोर-शोर से शुरू किये गए मुख्यमंत्री सचिवालय से लेकर थाना स्तर तक शुरू हुआ जनता दरबार महज दिखावा साबित हुआ है.
मुख्यमंत्री जनता दरबार व जिलाधिकारी जनता दरबार से आये कई मामलो का निष्पादन विभिन्न विभागों द्वारा नहीं किया गया है . विभिन्न विभागों में मुख्यमंत्री जनता दरबार से आये 1075 मामले तथा जिला जनता दरबार के 2795 मामले लंबित हैं.