गांधीमैदान में रविवार को महागंठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि यह रैली बीजेपी के खिलाफ की गयी है. नरेंद्र मोदी ने लोगों को ठगने का काम किया है. बीजेपी के लोग बाहर से आकर गाली देते हैं. गाली देने के कारण दिल्ली के लोगों ने भगा दिया अब बिहार के लोग भी भाजपा को भगा देंगे. लोकसभा चुनाव में जो घोषणा की अभी तक एक भी पूरा करने का काम नहीं किया. किसी को नौकरी नहीं मिली, बिहार में एक भी फैक्टरी नहीं लगी.
बिहार के लोग नरेंद्र मोदी से इसका हिसाब लेंगे. जो लोग गरीब की आवाज उठाता है उसको जंगलराज कहता है. क्या झारखंड में जंगलराज नहीं है? झारखंड में गरीबों की जमीन हड़प लिया है. कालाधन लाने का वायदा व हर भारतीय के खाते में 15-15 लाख जमा कराने की झूठी घोषणा की. चुनाव में मिलजुलकर काम करना है. इमानदारी से काम करेंगे तो बेइमान को उखाड़ फेंकेंगे. यहां से निर्णय लेकर जाना है कि भाजपा को वापस भगा देना है.