पटना: केंद्रीय संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने स्वाभिमान रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के साथ मंच साझा करने पर कहा कि परिवारवाद, अवसरवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति के प्रवर्तक एकजुट हुए हैं. पार्टी की ओर से बयान जारी करते हुए उन्होंने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी पर आरोप लगाया कि केंद्र पर हमला करने के लिए वह झूठ बोल रही हैं.
सोनिया गांधी द्वारा मनरेगा को कमजोर करने और पाकिस्तान की नीति पर मोदी सरकार पर हमला करने पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आतंकवाद पर भारत के कड़े रुख की पूरी दुनिया में सराहना हुई, लेकिन उन्होंने झूठ बोला, जबकि उनके बेटे और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सीमा पर जाकर पाकिस्तान के बजाय केंद्र पर सवाल खड़े किये.
भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा सरकार में मनरेगा का आवंटन पांच हजार करोड़ रुपये बढ़ा है और इसे कमजोर नहीं किया गया है, जैसा कि सोनिया गांधी आरोप लगा रही हैं. राजद प्रमुख लालू प्रसाद के साथ मंच साझा करने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रसाद ने कहा कि यह भद्दा मजाक है कि उन्होंने बिहार में उनके शासन की प्रशंसा की.