Advertisement
दो सितंबर को बंद रहेंगे बैंक
पटना : अगर आपको बैंकिंग काम है, तो पहले ही कर लें. दो सितंबर को बैंकों में हड़ताल रहेगी. हड़ताल से सरकारी, निजी, आरबीआइ, नाबार्ड, ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंकों में कामकाज पूरी तरह से ठप रहेगा. ये बातें बैंक इंप्लाइज फेडरेशन, बिहार के अध्यक्ष बी प्रसाद व महासचिव जेपी दीक्षित ने शनिवार काे संवाददाता सम्मेलन […]
पटना : अगर आपको बैंकिंग काम है, तो पहले ही कर लें. दो सितंबर को बैंकों में हड़ताल रहेगी. हड़ताल से सरकारी, निजी, आरबीआइ, नाबार्ड, ग्रामीण बैंक, सहकारी बैंकों में कामकाज पूरी तरह से ठप रहेगा. ये बातें बैंक इंप्लाइज फेडरेशन, बिहार के अध्यक्ष बी प्रसाद व महासचिव जेपी दीक्षित ने शनिवार काे संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि इस हड़ताल में देश के 11 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के साथ बैंक, बीमा, रक्षा, रेल, केंद्र व राज्य सरकार के कर्मी शामिल होंगे. बिहार में लगभग 10 लाख अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल में शामिल रहेंगे. संवाददाता सम्मेलन में बेफी के सचिव रंजन राज, सुधीर सिंह, सुरेश सिंह, उमेश कुमार आदि मौजूद थे.
ये हैं मांगें
महंगाई पर रोक लगाने, 15,000 रूपये न्यूनतम मजदूरी, श्रम कानूनों में मजदूर विरोध संशोधन बंद करने, ठेका मजदूरी प्रथा बंद करने और नियमित बहाली करने, सभी को पेंशन और सामाजिक सुरक्षा देने, समान काम का समान वेतन देने, सड़क परिवहन सुरक्षा विधेयक वापस लेने, रेलवे, रक्षा, वित्त क्षेत्र, खुदरा व्यापार क्षेत्र, बीमा, बैंक आदि में एफडीआइ बंद करना आदि शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement