Advertisement
तीन माह में मरीजों को एमआरआइ व सीटी स्कैन की मिलेगी सुविधा
इमरजेंसी में बढ़ेगा बेड, ओपीडी व जांच में मरीजों के लिए बढ़ेंगी सुविधाएं पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान परिसर में तीन माह के अंदर मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ जायेंगी. कैबिनेट से परिसर को डेवलप करने के लिए 75 करोड़ की राशि आवंटित होने के बाद एमआरआइ के लिए टेंडर निकाल दिया गया है […]
इमरजेंसी में बढ़ेगा बेड, ओपीडी व जांच में मरीजों के लिए बढ़ेंगी सुविधाएं
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान परिसर में तीन माह के अंदर मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ जायेंगी. कैबिनेट से परिसर को डेवलप करने के लिए 75 करोड़ की राशि आवंटित होने के बाद एमआरआइ के लिए टेंडर निकाल दिया गया है और सीटी स्कैन लगाने को लेकर काम चल रहा है.
इसके साथ इमरजेंसी में बेड की संख्या बढ़ कर 100 होगी. इमरजेंसी में मरीजों को 24 घंटे पैथोलॉजी जांच मिले. इसके लिए काम पूरा हो चुका है. इसके बाद अब अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की तैयारी चल रही है.
छह बेड का रहेगा सीसीयू : हार्ट रोगियों को परिसर में बेहतर सुविधा मिले. इसके लिए 30 बेड का कार्डियक वार्ड बनाया जा रहा है. इसके साथ गंभीर मरीजों के लिए छह बेड का सीसीयू भी बनाया जायेगा. जहां मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी. फिलहाल विभाग में छोटे बच्चों की हार्ट सर्जरी शुरू की गयी है. फिलहाल संस्थान में मरीजों के लिए लिफ्ट की सुविधा नहीं है. मरीजों की परेशानी को देखते हुए अब परिसर में चार लिफ्ट लगाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement