पटना : स्थानीय अदालत से पिछले महीने एक प्रदर्शन के दौरान सरकारी सेवकों को अपने कर्तव्य का निर्वाह करने में बाधा उत्पन्न करने के मामले में जन अधिकार पार्टी के संस्थापक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को आज अग्रिम जमानत मिल गयी.
राजद से निष्कासित मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव के वकील द्वारा अग्रिम जमानत याचिका पर आज सुनवाई करते हुए जिला न्यायधीश वीरेंद्र सिंह ने पप्पू को अग्रिम जमानत दे दी. पटना पुलिस ने गत 3 अगस्त को राजधानी पटना में शिक्षण संस्थानों के पक्ष में एक प्रदर्शन के दौरान सरकारी सेवकों को अपने कर्तव्य के निर्वाह में बाधा पहुंचाने को लेकर पप्पू सहित 1100 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.