Advertisement
सेहत से खिलवाड़: मुन्ना भाइयों के अस्पताल में आये दिन हो रही मरीजों की मौत मरीजों की मौत पर विभाग की चुप्पी
गोपालगंज : मुन्ना भाइयों के अस्पताल में आये दिन मरीजों की मौत हो रही है. मरीजों की मौत पर स्वास्थ्य विभाग चुप्पी साधे हुए है. विभाग की कार्रवाई सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर जाती है. स्वास्थ्य विभाग में कार्रवाई की फाइल दफन हो रही है. उधर, मुन्ना भाइयों के अस्पताल में एक के बाद […]
गोपालगंज : मुन्ना भाइयों के अस्पताल में आये दिन मरीजों की मौत हो रही है. मरीजों की मौत पर स्वास्थ्य विभाग चुप्पी साधे हुए है. विभाग की कार्रवाई सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर जाती है. स्वास्थ्य विभाग में कार्रवाई की फाइल दफन हो रही है. उधर, मुन्ना भाइयों के अस्पताल में एक के बाद एक मरीजों की मौत हो रही है. केवल शहर में एक सप्ताह में नवजात समेत तीन मरीजों की जान जा चुकी है. फिर भी, विभाग ने उन नर्सिंग होम पर कार्रवाई नहीं की. यहां आज भी मुन्ना भाई मरीजों को भरती कर इलाज कर रहे हैं. गरीबी और बेबसी के कारण मौत के बाद कई मरीज के परिजन आवाज नहीं उठा पाते हैं, जिसका फायदा मुन्ना भाई उठा रहे हैं.
जांच के आदेश तक सिमटी कार्रवाई : मुन्ना भाइयों के अस्पताल में जब भी मरीज की मौत होती है, तब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जांच के आदेश देते हैं. लेकिन, उनका यह आदेश विभाग की फाइलों तक ही सिमट कर रह जाता है. न तो कोई जांच की जाती है और न ही मौत के बाद क्लिनिक को सील किया जाता है.
आइएमए को करनी चाहिए पहल : प्रभात खबर मुन्ना भाइयों के नेटवर्क को उजागर कर आम लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास कर रहा है. प्रभात खबर का उद्देश्य ऐसे अस्पतालों पर अंकुश लगाना है. शहर और ग्रामीण इलाके में मुन्ना भाइयों के ऐसे अस्पतालों पर अंकुश लगाने के लिए आइएमए को भी आगे आना चाहिए. इस पर अंकुश लगने से डिग्री वाले विशेषज्ञ चिकित्सकों का सम्मान बढ़ेगा. साथ ही चिकित्सकों के प्रति मरीजों का आत्मविश्वास भी बना रहेगा.
केस स्टडी – 1
शहर के बंजारी मोड़ के समीप स्थित अवैध नर्सिंग होम में 21 अगस्त की रात उचकागांव के जमसड़ी निवासी उमाशंकर साह की पत्नी बसंती देवी की मौत हो गयी थी. परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा हंगामा किया. जिला प्रशासन के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गयी. इसके बावजूद मुन्ना भाई के नर्सिंग होम पर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की. आज भी यह नर्सिंग होम खुला है.
केस स्टडी – 2
शहर के कमला राय कॉलेज के पास स्थित नर्सिंग होम में 15 अगस्त को प्रसव के दौरान मां और नवजात बच्ची की मौत हो गयी. परिजनों ने नर्स और चिकित्सक पर बगैर अनुमति लिये ऑपरेशन करने का आरोप लगा नगर थाने में केस दर्ज कराया. विभाग ने तत्काल ऐसे नर्सिंग होम पर कार्रवाई का आदेश दिया. लेकिन, आज तक कार्रवाई नहीं हो सकी. नर्सिंग होम को आज भी खुला रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement