11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़कों में सौरव व लड़कियों में श्वेता टाॅपर

पटना. सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. पूर्वी चंपारण के सौरव कुमार स्टेट टॉपर बने हैं. सौरव को कुल 150 अंकों में 104 अंक मिले हैं. लड़कियों में मुजफ्फरपुर की श्वेता सुमन स्टेट टॉपर बनी है. उसे 103 अंक आये हैं. यह परीक्षा नौ अगस्त को ली गयी […]

पटना. सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. पूर्वी चंपारण के सौरव कुमार स्टेट टॉपर बने हैं. सौरव को कुल 150 अंकों में 104 अंक मिले हैं. लड़कियों में मुजफ्फरपुर की श्वेता सुमन स्टेट टॉपर बनी है. उसे 103 अंक आये हैं.
यह परीक्षा नौ अगस्त को ली गयी थी, जिसमें 8500 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि रिजल्ट को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. इसकी एक कॉपी विद्यालय के प्राचार्य को भी मेल की गयी है़
पहली बार मेरिट लिस्ट में निकाला गया रिजल्ट : अभी तक सिमुलतला आवासीय विद्यालयक का रिजल्ट कट ऑफ पर निकाला जाता था. पहली बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रिजल्ट मेधा सूची पर निकाला है. समिति की मानें, तो इस बार चूंकि एक ही प्रवेश परीक्षा पर छात्रों का चयन करना था, इस कारण मेरिट लिस्ट को आधार बनाया गया है. सिमुलतला आवासीय विद्यालय में हर साल 120 सीटों के लिए नामांकन लिया जाता है. इनमें 60 सीटें छात्र और 60 सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित हैं.
मेरिट लिस्ट
जेनरल केटेगरी
छात्र का नाम – रौल नंबर – कुल अंक
सौरव कुमार (पूर्वी चंपारण) – 550115372 – 104
अजय कुमार (भोजपुर) – 730115035 – 102
आदित्य राज (गया) – 260115028 – 100
छात्रा का नाम – रौल नंबर – कुल अंक
श्वेता सुमन (मुजफ्फरपुर) – 510115205 – 103
अनमोल कुमारी (कैमूर) – 760115036 – 100
अनामिका कुमारी (नालंदा) – 720113080 – 98
इबीसी केटेगरी
विद्याथी का नाम – रौल नंबर – कुल अंक
अभिनंदन राज (सीतामढी) – 520115005 – 94
ज्योति कुमारी (सीतामढ़ी) – 520115152 – 84
बीसी केटेगरी
विद्याथी का नाम – रौल नंबर – कुल अंक
अजय राज (नालंदा) – 720115046 – 95
उन्नत कुमारी (नालंदा) – 720115584 – 86
एससी केटेगरी
विद्याथी का नाम – रौल नंबर – कुल अंक
आदित्य राज (नालंदा) – 720115039 – 94
सोनल कुमारी (बेगूसराय) – 60115349 – 83
एसटी केटेगरी
छात्रा का नाम – रौल नंबर – कुल अंक
आभा कुमारी (पूर्वी चंपारण) – 540115001 – 75
डब्ल्यूबीसी केटेगरी
छात्रा का नाम – रौल नंबर – कुल अंक
अनुप्रिया राज (नालंदा) – 720115141 – 85

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें