Advertisement
प्रवासी बिहारी वोटरों को लुभायेगी भाजपा
पर्व-त्योहार में घर आनेवाले बिहारियों से संपर्क साधने में जुटी भाजपा दीपक कुमार मिश्रा पटना : विधानसभा चुनाव में मिशन 185 के टास्क को पूरा करने के लिए भाजपा कोई कोर- कसर नहीं छोड़ना चाहती है. भाजपा सिर्फ बिहार में ही चुनाव प्रचार नहीं कर रही है, बल्कि प्रवासी बिहारियों ( दूसरे राज्यों में काम […]
पर्व-त्योहार में घर आनेवाले बिहारियों से संपर्क साधने में जुटी भाजपा
दीपक कुमार मिश्रा
पटना : विधानसभा चुनाव में मिशन 185 के टास्क को पूरा करने के लिए भाजपा कोई कोर- कसर नहीं छोड़ना चाहती है. भाजपा सिर्फ बिहार में ही चुनाव प्रचार नहीं कर रही है, बल्कि प्रवासी बिहारियों ( दूसरे राज्यों में काम कर रहे लोग) के बीच भी प्रचार शुरू कर दिया है. चुनाव के दौरान (दीपावली व छठ) ये कामगार बिहार आयेंगे, यहां परिवार के साथ त्योहार का भी आनंद लेंगे़ साथ ही भाजपा के लिए वोट भी करेंगे.
बिहार फतह के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी फूलप्रफ व्यवस्था कर रही है. भाजपा ने जिस तरह लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को अपना ब्रांड बनाया था, उसी तरह बिहार में जीत के लिए नमो के साथ- साथ ‘ परिवर्तन’ को अपना ब्रांड बनाया है. परिवर्तन यात्रा, परिवर्तन रथ के जरिये मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. बिहार के लोग बड़ी संख्या में दिल्ली, गुजरात, मुंबई, हरियाणा, पंजाब सहित अन्य जगहों पर काम करते हैं. भाजपा की नजर इन पर भी है. इन वोटरों को भी भाजपा ने लुभाना शुरू कर दिया है. इनके बीच आकर्षणवाले बिहारी कलाकारों को उनके बीच भेजा रहा है.
भाजपा सांसद व भोजपुरी गायक व अभिनेता मनोज तिवारी को पार्टी ने इस संबंध में अहम जिम्मेवारी दी है. वे इन प्रवासी बिहारियों के बीच जायेंगे और अपने कार्यक्रम तथा संपर्क के बल पर भाजपा के पक्ष में महाौल बनायेंगे. इस कड़ी में 22 अगस्त को सूरत में एक बड़ा कार्यक्रम आयोिजत हुआ. इस कार्यक्रम में मनोज तिवारी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बिहारियों के शामिल होने की संभावना है. ये लोग बिहार में रह रहे अपने परिवार, रिश्तेदार, मित्र से भाजपा के पक्ष में महाौल बनाने तथा मत देने को कहेंगे.
जानकार सूत्रों का कहना है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की पिछले दिनों दिल्ली में कई उद्योगपतियों व बड़े व्यवसायियों के साथ अनौपचारिक बैठक हुई थी. इसमें उन्हें कहा गया कि वे अपने यहां काम करनेवाले बिहारी कामगारों को चुनाव के दौरान खासकर दीपावली- छठ के समय पंद्रह दिनों का सवैतनिक अवकास दें, ताकि वह अपने घर जा सके.
यहां वे परिवार के साथ पर्व तो मनायेंगे ही भाजपा उन्हें अपने पक्ष में मत देने को लिए भी कहेगी. एक चर्चा यह भी है कि छुट्टी के साथ- साथ उन्हें पर्व उपहार भी मिलेगा.
ऐसे भी छठ के दौरान बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं, लेकिन उन्हें सवैतनिक छुट्टी नहीं मिलती है. सूत्रों का यह भी कहना है कि इस दौरान रेलवे बड़ी संख्या में विशेष ट्रेन भी चला सकती है या अतिरिक्त डब्बों को ट्रेन में जोड़ेगी, ताकि लोग आराम से घर तक पहुंच सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement