12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार ने गिनायी अपनी सरकार की उपलब्धियां, बोले अपनी मेहनत से बिहार शिखर पर जायेगा

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज झंडोतोलन के बाद राज्य की जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और भावी कार्ययोजनाओं के बारे में भी बताया. नीतीश कुमार ने अपना संबोधन सेना व स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए किया. उन्होंने कहा कि देश के नाम […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज झंडोतोलन के बाद राज्य की जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और भावी कार्ययोजनाओं के बारे में भी बताया. नीतीश कुमार ने अपना संबोधन सेना व स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए किया. उन्होंने कहा कि देश के नाम पर कुर्बानी देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को सच करने के लिए हमें राष्ट्र निर्माण के लिए सतत कार्य करना होगा. उन्होंने अपने संबोधन में 2025 के लिए दृष्टि पत्र यानी विजन डाक्यूमेंट लाने की बात कही. उन्होंने एक बार फिर केंद्र से बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की.

नीतीश कुमार ने कहा कि 2000 में बिहार का पुनर्गठन हुआ था. उस समय झारखंड बिहार से अलग हो गया. जिसके बाद बिहार में जहां निराशा का माहौल था, वहीं झारखंड में खुशी का माहौल था. अधिकतर कल कारखाने, खनिज व उद्योग झारखंड के हिस्से चले गये और 75 प्रतिशत देनदारियां बिहार के उपर आ गयी. लेकिन आज बिहार प्रगति के पथ पर बढ चुका है. आज कोई याद भी नहीं करता कि झारखंड बिहार में था.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हर तबके के कल्याण के लिए हमने काम किया. 21 हजार 87 नये प्राथमिक स्कूल खोले. प्राथमिक स्कूलों को मध्य विद्यालय में प्रोन्नत किया. शिक्षक नियुक्त किये. पोशाक योजना शुरू की. साइकिल वितरण योजना शुरू की.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब हमने शासन संभाला था तब नौंवी कक्षा में 1.70 लाख लडकियां थीं, लेकिन साइकिल वितरण योजना से आज उनकी संख्या 8.15 लाख हो गयी है. जबकि लडकों की संख्या 8.50 लाख के आसपास है. यानी लडकियों की संख्या लडकों से थोडी कम हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में यह संख्या बराबर होगी और फिर उससे आगे भी होगी.

नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराने 39 मरीज जाते थे और यह संख्या 11 हजार हो गयी है. उन्होंने यह बात सर्वे के आधार पर कही.

उन्होंने कहा कि हमारे शासन में शिशु मृत्यु दर 61 से घट कर 45 हो गयी, मातृत्व मृत्यु दर 312 से घट कर 208 हो गयी और प्रजनन दर 4.3 प्रतिशत से गिर कर 3.3 प्रतिशत हो गयी. पोलियो उन्मूलन में हमने राज्य देश के आकडों को भी पीछे छोड दिया. हमारे यहां 78 प्रतिशत सफल टीकाकरण हुआ है.

नीतीश कुमार ने कहा कि हमने महिलाओं को पुलिस सेवा में 35 प्रतिशत आरक्षण देने का एलान किया है. देश में यह प्रतिशत कहीं नहीं है. उन्होंने कहा कि हम राज्य में 10 लाख महिला स्वयं सहायता समूह बनाने की कोशिश में लगे हैं, जिससे 1.5 करोड महिलाओं को जोडना है. नीतीश कुमार ने कहा कि अबतक तीन लाख से ज्यादा महिला स्वयं सहायता समूह बने हैं. उन्होंने छात्रवृत्ति योजना का भी उल्लेख किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें प्रेम, मोहब्बत व शाति एवं सौहार्द्र का भी वातावरण बनाना है.

सीएम ने कहा हम सबको विकास में भागीदार बना रहे हैं. बुनियादी ढांचे का विकास किया है. पथ निर्माण मंत्रालय व ग्रामीण विकास मंत्रालय ने अबतक 86 हजार किमी सडकें बनायी है. पांच हजार से अधिक पुल बने हैं.

नीतीश कुमार ने कहा कि हमने लक्ष्य रखा था कि राज्य के हर कोने से राजधानी पटना छह घंटे में पहुंचा जा सके, हमने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया है. अब हम अगले चरण में पांच घंटे में राज्य की राजधानी पहुंचने के लक्ष्य को हासिल करना चाहते हैं.

नीतीश कुमार ने कहा कि हमने तीन साल पहले यहीं से कहा था कि हम 2015 तक हर गांव में बिजली पहुंचा देंगे. हमने यह कर दिया. 2005 में प्रति व्यक्ति 70 यूनिट बिजली खपत थी, 2012 में यह 134 यूनिट व 2015 में 203 यूनिट हो गयी है. उन्होंने कहा कि हमारे शासन में बिहार में बिजली उत्पादन तीन गुणा बढा है. विद्युतीकरण का काम भी किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमान ने कहा कि सूखा प्रभावित इलाके को हम सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करेंगे. हमने इसके लिए तैयारियां कर ली है. जरूरी कदम उठायेंगे. आपदा पीडितों की मदद सरकारी खजाने से की जायेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने हर क्षेत्र में काम करने की कोशिश की है. 10 साल में बहुत सारे काम किये और बहुत काम अभी बाकी है. हमने लोक संवाद के माध्यम से लोगों की सोच जानने की कोशिश की. हम अगले 10 साल में यानी 2025 में बिहार कैसा हो इसका खांचा खींचना चाहते हैं. हमने लोक संवाद में गांव गांव से राय ली है. विशेषज्ञों की व जनमत बनाने वालों की राय ली जा रही है. सबकी राय के बाद 2025 का विजन डाक्यूमेंट तैयार करेंगे. अगले कुछ सप्ताह में इसे लांच करेंगे.

नीतीश कुमार ने कहा कि हमने युवाओं के रोजगार, शिक्षा व कौशल विकास पर ध्यान दिया. हमारे नौजवान दूसरे राज्यों के विकास के लिए काम करते हैं, हम चाहते हैं कि वे अपने समाज में अपने राज्य की प्रगति के लिए काम करें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आंगनबाडी केंद्र के काम करने वाली महिलाओं व मध्याह्न भोजन के लिए काम करने वालों को 25 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता देगी. मुख्यमंत्री ने केंद्र से इनका मानदेय बढाने की भी मांग की.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार किसी की कृपा से, मेहरबानी से आगे नहीं बढेगा, बल्कि अपने युवाओं की मेहनत से आगे बढेगा. उन्होंने केंद्र से मांग की कि हमें सिर्फ विशेष राज्य का दर्जा दे दें और कुछ नहीं चाहिए. इससे बिहार प्रगति के पथ पर बढ चलेगा. उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश शिखर पर जायेगा, तरक्की करेगा, हम देश की प्रगति में अपना योगदान देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें