11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 अगस्त तक रद्द रहेंगी चार ट्रेनें

पटना : 20 अगस्त तक फिर चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे के प्रभारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि राजेंद्रनगर-एलटीटी और पटना-पुणो एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. निर्णय खंडवा-इटारसी रेल खंड पर कुछ दिन पूर्व हुई दुर्घटना के कारण लिया गया है. ये ट्रेनें रहेंगी रद्द 13201 राजेंद्रनगर-एलटीटी […]

पटना : 20 अगस्त तक फिर चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे के प्रभारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि राजेंद्रनगर-एलटीटी और पटना-पुणो एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. निर्णय खंडवा-इटारसी रेल खंड पर कुछ दिन पूर्व हुई दुर्घटना के कारण लिया गया है.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
13201 राजेंद्रनगर-एलटीटी एक्सप्रेस
13202 एलटीटी-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस
12149 पुणो-पटना एक्सप्रेस
12150 पटना-पुणो एक्सप्रेस
नोट: ट्रेनें 16,18 और 20 अगस्त को रद्द रहेंगी. बीच के अंतराल वाले दिन ट्रेनों का परिचालन होगा.
सोमवार को खुली रहेंगी गैस एजेंसियां
पटना. लोगों को समय पर रसोई गैस आपूर्ति सुनिश्चित करने के मकसद से इंडेन ने सोमवार को साप्ताहिक अवकाश के बावजूद गैस एजेंसी खोलने का निर्देश दिया है. साथ ही रसोई गैस आपूर्ति भी होगी. इसके लिए रविवार को कंपनी दोनों पाली में अपने प्लांट को चालू रखेगी. शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के दिन गैस प्लांट बंद रहने के कारण रविवार को प्लांट चलाया जा रहा है.
मोटर जला, नहीं हुई जलापूर्ति
पटना . करबिगहिया स्थित पंप का मोटर जलने के कारण शुक्रवार को जल की आपूर्ति बाधित रही. इस कारण पृथ्वीपुर व चिरैयाटांड़ समेत कई मुहल्लों के लोगों को काफी परेशानी हुई. जलापूर्ति शाखा के प्रभारी राजीव रंजन ने कहा कि मोटर को दुरुस्त करने का काम शुरू हो चुका है. शीघ्र जलापूर्ति शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें