पटना :भाजपा नेता अविनाश उर्फ नागा को दलदली रोड में जिस तरह से सड़क पर दौड़ा कर गोली मारी गयी है, उससे साफ है कि शूटर गलियों से वाकिफ थे. आइएमए हॉल से अविनाश का पीछा किया गया और मंदिर के पास गोली मार दी गयी. करीब 150 मीटर तक पैदल ही उसका पीछा किया गया. प्रथम दृष्टया पुलिस शूटरों को पेशेवर नहीं मान रही है. मामले की जांच कर रहे एक पदाधिकारी ने बताया कि वह बाइक से भी पीछा कर सकते थे और बगल में आकर कनपट्टी पर गोली मार देते, जैसा अक्सर होता है. लेकिन, सड़क पर पैदल पीछा करने से यह भी साफ है कि शूटर उस इलाके के नहीं हैं. उन्होंने मुंह भी नहीं बांधा था. मतलब कि पहचान छुपाने की कोशिश नहीं की गयी. यही कारण है कि वीडियो फुटेज के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है.
Advertisement
हत्या के पीछे कोई बड़ा चेहरा!
पटना :भाजपा नेता अविनाश उर्फ नागा को दलदली रोड में जिस तरह से सड़क पर दौड़ा कर गोली मारी गयी है, उससे साफ है कि शूटर गलियों से वाकिफ थे. आइएमए हॉल से अविनाश का पीछा किया गया और मंदिर के पास गोली मार दी गयी. करीब 150 मीटर तक पैदल ही उसका पीछा किया […]
नहीं मिल रहा साक्ष्य
हत्या के पीछे कोई बड़ा चेहरा है, जिसमें पुलिस दो लोगों पर शक जाहिर कर रही है. इसमें एक ऐसा अपराधी भी शामिल है जो हत्या के दौरान बम का इस्तेमाल करता है. हालांकि हत्या गोली मार कर की गयी है, इसलिए उस पर जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है. दूसरी तरफ शक का आधार इसलिए है, क्योंकि उस अपराधी की सक्रियता दलदली रोड वाले इलाके में हैं. दूसरा शक एक बड़े कांट्रेक्ट किलर पर है. पुलिस को ज्यादा भरोसा कांट्रेक्ट किलर के हाथ होने को लेकर है.
बाकी नामजद अब भी बाहर
हत्याकांड के बाद नामजद किये गये तीन आरोपितों को पुलिस जेल भेज चुकी है. वहीं बाकी के तीन आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर हैं. इस सिलसिले में कदमकुआं पुलिस रविवार को भी दलदली रोड में गयी थी. आइएमए हॉल के पास कुछ लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस वापस लौट गयी. इसके अलावा पन्ना लाल गुप्ता के रिश्तेदारों से पुलिस संपर्क में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement