14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माले सितंबर में जारी करेगा अपनी रिपोर्ट

पटना : भाकपा माले के राष्ट्रीय महा सचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि भागलपुर दंगा पर नीतीश सरकार ने जो विधानसभा में रिपोर्ट जारी की है, वह फेक है. भागलपुर दंगा अयोध्या आंदोलन के नाम पर भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के नाम पर हुआ था. भागलपुर क्या, मुंबई दंगा पीड़ितों को भी अब-तक न्या […]

पटना : भाकपा माले के राष्ट्रीय महा सचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि भागलपुर दंगा पर नीतीश सरकार ने जो विधानसभा में रिपोर्ट जारी की है, वह फेक है. भागलपुर दंगा अयोध्या आंदोलन के नाम पर भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के नाम पर हुआ था. भागलपुर क्या, मुंबई दंगा पीड़ितों को भी अब-तक न्या नहीं मिला है.
माले भागलपुर दंगा पर अपनी रिपोर्ट जारी करेगा और नरेंद्र मोदी व नीतीश सरकार के साथ-साथ आम लोगों को दंगे के सच से रु-ब-रु करायेगा.
उक्त बातें शनिवार को भाकपा माले के राष्ट्रीय महा सचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कही.आइएमए हॉल में उन्होंने सरकार ने बिहार में हुए दलित जन संहार की घटनाओं की भी जांच कराने की मांग सरकार से की.
उन्होंने आरोप लगाया कि जब तक भाजपा के साथ नीतीश कुमार सरकार चला रहे थे, वे भाजपा को बचाते रहें. उन्होंने अमीर दास आयोग की रिपोर्ट को रद्दी की टोकरी में फेंक दिया. उन्होंने कहा भाजपा और जदयू इन दिनों चुनाव प्रचार पर जम कर पैसे लूटा रही है.
दोनों दलों को सुखाड़ ङोल रहे किसानों की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने नीतीश सरकार के रिपोर्ट-कार्ड को भी झूठ का पुलिंदा करार दिया. रिपोर्ट-कार्ड में नीतीश सरकार ने बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, भूमि विवाद, आवास और बिजली की बदतर स्थिति को स्वीकारने से गुरेज किया.
कें द्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री को जनता को जवाब देना होगा कि महंगाई क्यों नहीं थम रही? व्यापमं घोटाले का क्या हुआ? भ्रष्टाचार क्यों बढ़ रहा है? उन्होंने कहा कि 2005 से 2013 तक भाजपा भी बिहार के विकास का दावा कर रही थी.
तब वह नीतीश कुमार के डीएनए की बात नहीं कर रही थी. सच तो यह है कि भाजपा और जदयू दोनों मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए इस तरह के बयान दे रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में इस बार वाम दल एक हो कर चुनाव लड़ेगी. सीटों का बंटवारा जल्द ही हो जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में माले के प्रदेश सचिव कुणाल और पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें