पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विधानसभा व विधान परिषद में पेश भागलपुर दंगा से संबंधित एनएन सिंह आयोग की रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर जम कर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट से तीनों दलों की धर्मनिरपेक्षता को पोल खुल गयी. नीतीश कुमार ने रिपोर्ट पेश कर न सिर्फ राजद व कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया, बल्कि धर्मनिरपेक्षता के मामले में बेनकाब भी कर दिया. लालू के वोट को तोड़ने के लिए नीतीश कुमार ने यह सब किया.