11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बार में पहली पाली चली महज 23 मिनट

पटना : 15वीं विधानसभा के अंतिम सत्र के आखिरी दिन भी विपक्ष के हंगामे में डूबा रहा. इधर विपक्ष के हंगामे, आरोप-प्रत्यारोप के बीच भागलपुर सांप्रदायिक दंगा न्यायिक जांच आयोग का प्रतिवेदन पार्ट-दो व जांच प्रतिवेदन पर की गयी कार्रवाई की एक-एक प्रति सदन पटल पर रखी गयी. विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव द्वारा […]

पटना : 15वीं विधानसभा के अंतिम सत्र के आखिरी दिन भी विपक्ष के हंगामे में डूबा रहा. इधर विपक्ष के हंगामे, आरोप-प्रत्यारोप के बीच भागलपुर सांप्रदायिक दंगा न्यायिक जांच आयोग का प्रतिवेदन पार्ट-दो व जांच प्रतिवेदन पर की गयी कार्रवाई की एक-एक प्रति सदन पटल पर रखी गयी.
विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव द्वारा भागलपुर, खगड़िया व दलदली रोड़ में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री व गृह मंत्री के वक्तव्य देने की मांग की. जदयू के बागी विधायक भी राजेश हत्याकांड की सीबीआइ जांच के लिए सदन में आ गये. सदन की कार्यवाही दोपहर 12.10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
जब सदन की कार्यवाही दोबारा आरंभ हुई तो फिर से विपक्ष के सदस्य वेल में आ गये. इधर विधानसभा अध्यक्ष ने शोर के बीच ही सदन में भागलपुर दंगा न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट सामान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत बिहार राज्य सूचना आयोग का वित्तीय वर्ष 2013-14 का वार्षिक प्रतिवेदन सदन पटल पर रखा गया.
पटना : बिहार विधानसभा में भारी हंगामे के बीच सरकार ने राजधानी के दलदली रोड में गुरुवार को भाजपा नेता अविनाश कुमार की हुई हत्या मामले में रिपोर्ट पेश की. गृह मामलों के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सदन को बताया कि कदमकुआं थाना के दलदली रोड स्थित अविनाश कुमार ऊर्फ नागा को गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
इस मामले में मृतक के भाई अभिषेक कुमार द्वारा पन्ना लाल गुप्ता, दर्शन कुमार ऊर्फ गुड्ड, पुरोहित लाल, प्रकाश गुप्ता , ज्योति गुप्ता व रवि गुप्ता सहित सात-आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी में घटना का कारण पूर्व से दुश्मनी बताया गया है. घटना स्थल के निकट स्थित नव दुर्गा शिव मंदिर के सीसीटीवी कैमरा से घटना का फुटेज प्राप्त किया गया. इसके आधार पर सघन वाहन चेंकिंग अभियान चलाया गया. निरीक्षण के क्रम में घटनास्थल से .
315 बोर का एक खोखा, दो बुलेट का अंश व मृतक का दो मोबाइल सेट जब्त किया गया. नामजद अभियुक्तों के खिलाफ उनके संभावित ठिकानों पर अलग-अलग टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी में पन्ना लाल गुप्ता, दर्श कुमार उर्फ गुड्डू और ज्योति गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
घटना में शामिल अभियुक्तों व अन्य अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सिटी एसपी(मध्य) चंदन कुशवाहा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. पटना के सीनियर एसपी मामले के अनुसंधान की प्रगति की मॉनीटरिंग कर रहे हंै. पोस्टमार्टम के बाद मृतक का खून लगा वस्त व पोस्टमार्टम के क्रम में मृतक के शरीर से बरामद एक बुलेट को जब्त किया गया है. घटना का फुटेज मीडिया के माध्यम से प्रचारित किया जा रहा है, जिससे लाभदायक सूचना व अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी हो सके.
गृह आरक्षी विभाग के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने ने खगड़िया के परबत्ता प्रखंड के अंतर्गत नयागांव शिरोमणि टोला मेन तांती समाज के घरों में घुस कर लूट-पाट व तोड़-फोड व महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटना की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि नयागांव शिरोमणि टोला के बहादुर चौधरी की लड़की फुलकुमारी की शादी बेगूसराय के सेमरा गांव में हुई थी. नयागांव शिरोमणि टोला के ही शादीशुदा आनंद कुमार ने शादी की नीयत से फुलकुमारी को उसकी ससुराल से भगा ले गया.
इस संबंध में सात मई, 2015 को मामला दर्ज कराया गया. इस मामले में रौशन कुमार व गुलशन कुमार को गिरफ्तार किया गया. साथ ही अपहृता की बरामदगी 25 जुलाइ को कर ली गयी. अपने बयान में अपहृता ने बताया कि वर्ष 2014 में मंदिर में उसने आनंद कुमार के साथ शादी कर ली. इसकी जानकारी मिलने पर पति बिड्डू कुमार ने मारपीट कर घर से भगा दिया. इसके कारण वह स्वेच्छा से आनंद कुमार के घर चली गयी.
न्यायालय के आदेश पर उस लड़की को आनंद कुमार के परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. 27 जुलाई को दिन में लड़की पक्ष के लगभग 150-200 लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के टोला में हथियार से लैस होकर घरों में घुस कर मारपीट, समानों की क्षति, लूटपाट व महिलाओं के साथ छेड़खानी की गयी. परबत्ता थाना में शंकर मुखिया सहित 51 नामजद अभियुक्तों के अलावा 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त रामाकांत चौधरी, बिलो चौधरी उर्फ वीरेंद्र सिंह व राजेश चौधरी सहित कुल आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. शेष अभियुक्तों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा हर तरह की सुविधा देने के साथ ही सतत निगरानी व सतर्कता रखी जा रही है. वहां पर अब स्थिति शांतिपूर्ण हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें