Advertisement
डूबने से चार लड़के-लड़कियों की मौत
मचा कोहराम : घोसवरी की पइन और पटना सिटी में गंगा में नहाने के दौरान हुईं घटनाएं गुरुवार का दिन मोकामा और पटना सिटी के लिए अनहोनी लेकर आया. पहली घटना मोकामा के निकट घोसवरी प्रखंड में हुई, तो दूसरी घटना पटना सिटी के दीदारगंज में. घोसवरी प्रखंड की लक्ष्मीपुर पंचायत की पइन में डूबने […]
मचा कोहराम : घोसवरी की पइन और पटना सिटी में गंगा में नहाने के दौरान हुईं घटनाएं
गुरुवार का दिन मोकामा और पटना सिटी के लिए अनहोनी लेकर आया. पहली घटना मोकामा के निकट घोसवरी प्रखंड में हुई, तो दूसरी घटना पटना सिटी के दीदारगंज में. घोसवरी प्रखंड की लक्ष्मीपुर पंचायत की पइन में डूबने से दो लड़कियों की मौत हो गयी. घटना उस वक्त घटी, जब गुरुवार को गांव के कुछ बच्चे पइन में नहाने गये थे.
हालांकि चार बच्चों को बचा लिया गया था. उधर पटना सिटी के दीदारगंज यक्षिणी घाट पर सुबह साढ़े आठ बजे गंगा स्नान के लिए आये दो मौसेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद गंगा तट पर कोहराम मच गया. गोताखोरों ने दोनों शवों को अथक प्रयास से निकाला.
मोकामा : घोसवरी प्रखंड की लक्ष्मीपुर पंचायत की पइन में डूबने से दो लड़कियों की मौत हो गयी. दोनों के शव बरामद कर लिये गये हैं. घटना उस वक्त घटी, जब गुरुवार को गांव के आधा दर्जन बच्चे पइन में नहाने गये थे. लेकिन चार बच्चों ग्रामीणों ने डूबने से बचा लिया.
घटना के बाद घोसवरी की प्रखंड प्रमुख कुमारी कंचन, गोसांईं गांव के मुखिया मिट्ठ यादव व साम्यागढ़ के पूर्व मुखिया मुरली सिंह घटनास्थल पर पहुंचे तथा पीड़ित परिवारों से मिल कर सांत्वना दी तथा सहायता प्रदान की. मृत लड़कियों के परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया तथा शवों की अंत्येष्टि कर दी.
लक्ष्मीपुर गांव में दो लड़कियों के डूबने की घटना के बाद परिजनों के चीत्कार से बस्ती कांप उठी. दोनों लड़कियों के घर पास में ही हैं. लक्ष्मीपुर पश्चिमी टोले में हर व्यक्ति दुखी था. घटना की खबर मिलते ही पीड़ित परिवार को मदद करने के लिए लोग दौड़ पड़े.
बच गये चार बच्चे
मृत लड़कियों में कोमल उर्फ कोमली (12 ) पिता अरविंद राम, लक्ष्मीपुर और ज्योति (13) पिता लालो राम, लक्ष्मीपुर शािमल हैं. घटना में जिंदा बच निकले बच्चों में अनमोल कुमारी, रामानंद, पंकज और बिट्ट शामिल हैं. पंकज और बिट्ट सगे भाई हैं. घटना के बाद लक्ष्मीपुर गांव में मातम पसर गया. जिंदा बचा लिये गये बच्चों के अभिभावक तथा बच्चे भी काफी देर तक सदमे से उबर नहीं पाये थे.
पटना सिटी : दीदारगंज यक्षिणी घाट पर गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे गंगा स्नान के लिए आये दो मौसेरे भाइयों की डूब कर मौत हो गयी. घटना के बाद गंगा तट पर कोहराम मच गय. गंगा तट पर मृतक के परिजन व मुहल्ले के लोग जुट गये. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शवों को पानी से बाहर निकाला.
दीदारगंज यक्षिणी घाट के समीप रहनेवाले मुंशी भगत राय आठ वर्षीय पुत्र सौरव कुमार व साढ़ू दिनेश सिंह के नौ वर्षीय पुत्र गौरव को लेकर सुबह आठ बजे गंगा स्नान के लिए गये थे.
स्नान के बाद दोनों बच्चों को बाहर निकाले और खुद भी स्नान कर समीप के मंदिर में पूजा-पाठ करने लगे और दोनों बच्चों को कहा कि घर चले जाएं . पूजा-पाठ कर जब वापस लौटे, तो देखा कि बच्चे नहीं हैं. इसके बाद खोजबीन के लिए फिर गंगा तट पर आये, तो पता चला कि दोबारा स्नान के क्रम में दोनों डूब गये हैं. खबर में फैलते ही गंगा तट पर लोग जुटने लगे. काफी मशक्कत के बाद शव निकाले गये.
गौरव दो दिन पहले ही आया था
कोठिया गांव में रहनेवाले मुंशी भगत की साली अपने पुत्र गौरव को लेकर दो दिन पूर्व मंगलवार को बहन के घर आयी थी. मुंशी भगत के दो पुत्र हैं. इनमें से सौरव बड़ा था. वे मुंशी भगत मजदूरी करते हैं.
मर्माहत मुंशी भगत ने बताया कि बरसात में उफन रही गंगा खतरनाक हो चुकी है. उन्होंने बताया कि बच्चों को घर पहुंचाने के बाद वे पूजा-पाठ करने मंदिर जाते, तो शायद यह हादसा नहीं होता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement