11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 कलाकार हुए पुरस्कृत

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभिन्न विधा के 20 शिल्पी कलाकारों को राज्य पुरस्कार से पुरस्कृत किया. उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान में नवनिर्मित पटना हाट सहित कई योजनाओं के उद्घाटन के अवसर पर कलाकारों को सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री ने अपने हाथ से कलाकारों को प्रशस्ति पत्र व राशि भेंट की. देश-विदेश में […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभिन्न विधा के 20 शिल्पी कलाकारों को राज्य पुरस्कार से पुरस्कृत किया. उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान में नवनिर्मित पटना हाट सहित कई योजनाओं के उद्घाटन के अवसर पर कलाकारों को सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री ने अपने हाथ से कलाकारों को प्रशस्ति पत्र व राशि भेंट की.
देश-विदेश में प्रसिद्ध मिथिला पेंटिंग के लिए छह कलाकारों को सम्मानित किया गया. मिथिला पेंटिंग के लिए मधुबनी जिला के जितवारपुर गांव के सभी कलाकार हैं.
इसमें बिंदा देवी, सावित्री देवी, मोती देवी, रामकुमार दत्त, उमा झा व शिव कुमार पासवान सम्मानित हुए. सिक्की शिल्प के लिए मधुबनी जिला के लखनौर गांव की शीला देवी पुरस्कृत हुई. टेराकोटा शिल्प के लिए बक्सर के पिन्टु प्रसाद, मृणामय शिल्प के लिए पटना की नीतू सिन्हा, टिकुली कला के लिए पटना के दीपु कुमार व शबीना ईमाम सम्मानित हुई.
जरी शिल्प के लिए आरा के कुर्बान अली, एप्लिक कला के लिए पटना की फिरदौस कौशर व सरिता देवी, सुजनी शिल्प के लिए माला गुप्ता, मंजूषा कला के लिए भागलपुर की उलूपी कुमारी, काष्ठ कला के लिए गया के विनोद कुमार सोनी, पाषाण शिल्प के लिए यदुनंदन प्रसाद, पेपरमेसी शिल्प के लिए इंद्रदेव कुमार भारती व बुनाई शिल्प के लिए पूर्वी चंपारण के लिए सियाराम महतो को पुरस्कार मिला.
65 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने 221.86 करोड़ से निर्मित 65 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उत्क्रमित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा का विस्तार हुआ है.
सेवा यात्रा के दौरान भागलपुर जिला के सैयद इब्राहिम हुसैन खां का मकबरा व पश्चिम चंपारण जिला के गांधी स्मारक भितिहरवा देखने का अवसर मिला था. भवन निर्माण निगम दोनों स्मारक का 230 लाख से जीर्णोद्धार कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें