वर्ष 1969 में हुए पांचवे विधान सभा चुनाव में सामान्य और एससी कोटे की एक-एक सीटों को कम कर दिया गया था और दो सीटें एसटी कोटे की बढ़ा दी गयी थीं. सीट बढ़ने के बाद एसटी के लिए आरक्षित सीटों की संख्या 28 से बढ़कर 30 हो गयी. इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सीटें घटकर 118 हो गईं. बीजेएस ने 34 सीट जीतकर अपनी स्थिति को थोड़ा मजबूत किया.
इस विधानसभा चुनाव में 24 निर्दलीय उम्मीदवार जीते. यह पहले की तुलना में कम है. इस चुनाव में एक भी महिला उम्मीदवार मैदान में नहीं थी. 2532 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, इसमें से 338 लोगों ने तय समय के भीतर अपना नाम वापस ले लिया. 40 लोगों का नॉमिनेशन रिजेक्ट हो गया. इस चुनाव में दस असंबद्ध पार्टियों ने भी हिस्सा लिया था.