14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगमकर्मियों को बंधक बनाया

पटना सिटी : अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराये गये पूर्वी सिटी मोट नाला पर से मलबा हटाने व नाला उड़ाही के लिए जब निगमकर्मियों की टीम पहुंची, तो लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. इस दरम्यान आक्रोशित लोगों ने आधा घंटा तक निगमकर्मियों को बंधक बनाये रखा. हालांकि, बाद में समझाने-बुझाने व फिर से अतिक्रमण हटाने […]

पटना सिटी : अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराये गये पूर्वी सिटी मोट नाला पर से मलबा हटाने व नाला उड़ाही के लिए जब निगमकर्मियों की टीम पहुंची, तो लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. इस दरम्यान आक्रोशित लोगों ने आधा घंटा तक निगमकर्मियों को बंधक बनाये रखा. हालांकि, बाद में समझाने-बुझाने व फिर से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने की बात कह निगमकर्मियों ने कार्य किया.
विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि प्रशासन ने नाला के पश्चिम क्षेत्र में गरीबों की झोंपड़ीं व कच्चे-पक्के मकान को अतिक्रमण हटाने के नाम पर तोड़ दिया, लेकिन, अमीरों के कब्जे में रहे अतिक्रमण के हिस्से को अब तक नहीं हटाया गया. ऐसे में पहले अतिक्रमण से क्षेत्र को मुक्त करानेके बाद मलबा उठाने व नाला उड़ाही का अभियान चलाया जाये.
टीम को देख फूटा गुस्सा
निगम सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार के निर्देश पर मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला, सफाई निरीक्षक प्रदीप कुमार व पर्यवेक्षक आदिल कुमार एक जेसीबी व चार ट्रैक्टर लेकर अभियान चलाने दोपहर 12 बजे के आसपास पहुंचे. टीम को देखते ही लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. विरोध कर रहे लोगों में राजू पासवान, विष्णु दयाल, सुभाष पासवान, राजेंद्र, चंदेश्वर पासवान, लड्डू समेत दर्जनों लोगों का कहना था कि गरीबों पर ही अतिक्रमण का डंडा चलाया गया, जबकि अमीरों को अब तक छूआ भी नहीं गया है.
इसके बाद आधा घंटा तब बंधक बनाये जाने के बाद मुख्य सफाई निरीक्षक ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने का भरोसा दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ.
बंद हुई बिजली
मलबा उठाने व नाला उड़ाही के लिए लगभग एक बजे टीम ने कार्य आरंभ किया. इस दरम्यान तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद करायी गयी. मुख्य सफाई निरीक्षक ने बताया वार्ड संख्या 69 में आनेवाले पूर्वी सिटी मोट नाला की उड़ाही कार्य शनिवार को भी होगी.
इधर नाला उड़ाही होने से मारूफगंज में लगनेवाले जलजमाव से मुक्ति मिल जायेगी. बताते चले कि प्रशासन ने 13 से 17 जुलाई के बीच अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें