पटना: राजेंद्रनगर पुल के नीचे वैशाली मॉल के निर्माण पर ग्रहण लग गया है. बांकीपुर अंचल में स्थित इस मॉल के निर्माण में कई तरह की अनियमितताएं मिली हैं. वैशाली सिनेमा को तोड़ कर मॉल बनाया जा रहा है.
गुरुवार को निगम की जांच टीम नापी करने पहुंची, तो देखा कि रोक के बावजूद यहां निर्माण कार्य जारी है. निगम आयुक्त कुलदीप नारायण ने बताया कि निर्माण में अनियमितता पाये जाने पर एक साल पहले ही इसके निर्माण पर रोक लगी थी. इसके बाद विजिलेंस का केस भी शुरू किया गया, लेकिन फिर भी निर्माण कार्य नहीं रोका गया. उन्होंने कहा कि मॉल पर कार्रवाई तय है. पहले कारण बताओ नोटिस भेजा जायेगा और एफआइआर होगी और जरूरत पड़ी तो तोड़ा भी जा सकता है.
उधर, जगत अमरावती अपार्टमेंट के पूरब, ऑफिसर्स फ्लैट के पीछे व बेली रोड में बिना सड़क के ही छह मंजिली इमारत खड़ी कर दी गयी है. इस तरह की एक-दो नहीं, बल्कि कई इमारतें हैं. पटना नगर निगम ने अपनी वेबसाइट पर जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की है. नगर आयुक्त के आदेश पर निगरानी पदाधिकारी ने भवन मालिकों को नोटिस भेज कर 15 दिनों में जवाब देने के लिए कहा है.