10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू के बिहार बंद पर गरमायी सियासत

वोट के पहले जारी करे रिपोर्ट: लालू पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद जातिगत जनगणना रिपोर्ट जारी करने की मांग को लेकर सोमवार को सड़क पर उतरे. बिहार बंद के माध्यम से उन्होंने केंद्र को संदेश भेजा कि रिपोर्ट अविलंब जारी हो. उन्होंने कहा कि बीजेपी के मन में खोट है. नरेंद्र मोदी छली हैं. […]

वोट के पहले जारी करे रिपोर्ट: लालू
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद जातिगत जनगणना रिपोर्ट जारी करने की मांग को लेकर सोमवार को सड़क पर उतरे. बिहार बंद के माध्यम से उन्होंने केंद्र को संदेश भेजा कि रिपोर्ट अविलंब जारी हो. उन्होंने कहा कि बीजेपी के मन में खोट है. नरेंद्र मोदी छली हैं. विधानसभा चुनाव के पहले केंद्र सरकार को जातिगत जनगणना रिपोर्ट जारी करनी होगा. राजद प्रमुख ने डाकबंगला चौराहा पर कहा कि देश में सोना सस्ता हो रहा है जबिक दाल महंगी हो रही है. यह गरीबों के साथ नाइंसाफी नहीं तो क्या है. बीजेपी से व्यापारी वर्ग भी परेशान हैं.
इसी के कारण उनका समर्थन मिला है. गरीबों को हक देने पर बीजेपी वाले कहते हैं कि जंगलराज है. 84 साल के बाद जब जातिगत जनगणना हुई,तो रिपोर्ट जारी नहीं हो रही है. मोदी स्मार्ट सिटी की बात करते हैं. लोगों के लिए स्मार्ट गांव की जरूरत है. यह आजादी की दूसरी लड़ाई है. दलित,पिछड़ों व ऊंची जाति के गरीबों के साथ नाइंसाफी हुई है.
विरोध में सड़क पर निकले हैं. मोदी के मन में खोट है. मुख्यमंत्री के डीएनए में खोट की बात करता है और बिहार के यादवों को गाली देकर अपमानित करने का काम कर रहा है. बिहार की जनता समझ गयी है. यहां के लोग उड़ती चिड़िया को चूना लगाना जानते हैं. नरेंद्र मोदी को मालूम है कि जातिगत जनगणना रिपोर्ट जारी करने का नतीजा क्या होगा. उन्होंने बताया कि संघर्ष के लिए अब आगे का कार्यक्रम निर्धारित होगा.
बंद पूरी तरह से रहा सफल : तेजस्वी
पटना. राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि बिहार बंद पूरी तरह से सफल रहा. राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अनुशासित तरीके से बंद को सफल बनाया. बंद से रेल, एंबुलेंस, स्कूल जैसे आवश्यक सेवाओं को बंद से बाहर रखा था. बंद का मुख्य उद्देश्य जातिगत जनगणना की रिपोर्ट को जारी कराना है.
देश में अनुसूचित जाति व जनजाति के युवाओं की आबादी बढ़ गयी है. संविधान के अनुसार एससी व एसटी के युवाओं को उनकी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण का प्रावधान करना है. यह बात तो रिपोर्ट जारी होने के बाद ही साफ होगा. जब भी प्रधानमंत्री पूर्वाचल के राज्यों में आते है, तो अपने को पिछड़े का बेटा बताते हैं.
तो, अब वह पिछड़े लोगों का गला दबाने का काम क्यों कर रहे हैं. तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने कहा कि शांतिपूर्ण बंद के लिए प्रदेशवासी बधाई के पात्र हैं. बिना किसी दबाव के बिहार का स्वत: स्फूर्त बंद हुआ. बंद को सफल बनाने में सबसे अधिक भूमिका युवाओं की दिख रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें