10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्शनगर को जलजमाव से मिलेगी मुक्ति : रजक

फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ के वार्ड नंबर सात की आदर्शनगर कॉलोनी शीघ्र ही जलजमाव से मुक्त होगी. ये बातें खाद्य उपभोक्ता व संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कॉलोनी में जलजमाव का निरीक्षण करने के दौरान कहीं. स्थानीय निवासी संतोष पाठक के आवास पर मंत्री ने संवाददाताओं को कहा कि यहां के लोगों को अब जलजमाव, बिजली व […]

फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ के वार्ड नंबर सात की आदर्शनगर कॉलोनी शीघ्र ही जलजमाव से मुक्त होगी. ये बातें खाद्य उपभोक्ता व संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कॉलोनी में जलजमाव का निरीक्षण करने के दौरान कहीं. स्थानीय निवासी संतोष पाठक के आवास पर मंत्री ने संवाददाताओं को कहा कि यहां के लोगों को अब जलजमाव, बिजली व अन्य समस्याओं से शीघ्र ही निजात मिलेगी.

स्थानीय लोगों ने मंत्री से शिकायत की कि कॉलोनी से निकलने के तीन रास्ते हैं. एक स्टेशन की तरफ, दूसरी रेलवे गुमटी तरफ तथा तीसरा जो मुख्य रास्त है वह है तालाब के किनारे इएसआइ (अस्पताल) की दीवार से सटे जाने का रास्ता. इन रास्तों पर सालों जलजमाव रहता है.

तालाब के किनारे जो रास्ता है वह पानी से भरा है, जिसमें अक्सर लोग गिर कर जख्मी हो जाते हैं. मौके पर वार्ड पार्षद व जदयू नेता आफताब आलम ने बताया कि कॉलोनी की समस्याओं को दूर करने के लिए एक करोड़, 64 लाख रुपये की स्वीकृति हो चुकी है. पैसा आते ही काम शीघ्र शुरू हो जायेगा. वार्ड पार्षद भीम पंडित ने कहा कि मैं समस्याओं को दूर करने का अपने स्तर से हमेशा प्रयासरत हूं. संतोष पाठक ने मंत्री के समक्ष कॉलोनी में हो रही समस्याओं का विस्तार से रखा, जिसे मंत्री ने यथाशीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें